हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लिए गए ये बड़े फैसले, जानें

चंडीगढ़ ।  हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को पटल पर हरियाणा निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 को पारित कर दिया गया. इसके साथ ही सदन के पटल पर तीसरे दिन अन्य तीन विधेयक भी रखे गए. जिनमे हरियाणा तालाब तथा अपजल प्रबंधन प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2021, हरियाणा अनुसूचित सड़क तथा नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास निर्बंधन (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक, 2021 और पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021 शामिल हैं. इन सभी विधेयकों को अभी चर्चा के बाद सदन में पास किया जायेगा. आइये जान लेते है हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन क्या बड़े फैसले लिए गए.

CM

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन हिसार हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने के लिए आया प्रस्ताव भी सदन में पूर्ण सहमत के साथ पारित हो गया है. जो कि प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जायेगा. वही शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में खाद व उर्वरक की कोई कमी नहीं है. गेहूं और सरसों की बिजाई के लिए प्रदेश सरकार ने पर्याप्त मात्रा में खाद को उपलब्ध करवाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन एक एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया -“बेमौसमी बारिश, जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विशेष फसल निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आ जाने के बाद मुआवजा देने को लेकर राज्य सरकार द्वारा फैसला लिया जायेगा. इसके साथ ही चौटाला जी ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा -कि निजी सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण के बीच एससी व बीसी को अलग से आरक्षण नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित अधिकारी के क्षेत्र में यदि अतिक्रमण होगा तो उस इलाके के अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी. इसके लिए अधिकारी को हर महीने विभाग में रिपोर्ट देनी होगी. कि उसके क्षेत्र में कोई भी अतिक्रमण नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बेमौसम बारिश में जो फसल खराब हुई है, उसका मुआवजा जमीन के मालिक को दिया जाएगा. अगर किसान के पास ठेके पर ली गई जमीन का लिखित समझौता है, तो मुआवजा फसल बोने वाले किसान को ही मिलेगा.

संसद के शीतकालीन स्तर के तीसरे दिन लिए गए अहम फैसले में मौजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर जी ने कहा कि खेल विभाग की ओर से पूरे हरियाणा की मैपिंग कराई जा रही है कि कहां-कहां स्टेडियम है और कहां स्टेडियम की जरुरत है. भविष्य में किसी की डिमांड पर स्टेडियम नहीं बनाएं जाएंगे बल्कि उस क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से स्टेडियम का निर्माण होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

वही जब सीएम मनोहर लाल जी से एक सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा -हरियाणा की जनता को बिजली की कमी नहीं आने दी जाएगी. प्रदेश में बिजली संकट न हो इसके लिए बिजली जिस रेट पर मिलेगी उस रेट पर खरीद कर मुहैया करवाई गई. इसके साथ ही सीएम ने जनता को आश्वासन दिया कि हरियाणा की जनता को पूरी बिजली मिलेगी चाहे उन्हें महंगी दरों पर क्यों न खरीदनी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit