साल 2021 में गूगल पर छाया नीरज चोपड़ा का जादू, देश ही नहीं विदेशों में भी बढ़ा गोल्डन बॉय का क्रेज

नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक 2021 में इतिहास रचते हुए देश को एकमात्र गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा इस साल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी छाए रहे. बता दे कि गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. देश से लेकर विदेश तक सब उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक थे.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

Neeraj Chopra

इस साल गूगल पर छाए रहे नीरज चोपड़ा

देश में उन्हें एक सेलिब्रिटी के तौर पर, वहीं विदेशों में एथलीट  खिलाड़ी के रूप में गूगल पर काफी सर्च किया गया. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है. गूगल के सबसे प्रसिद्ध कीवर्ड नीरज चोपड़ा ओलंपिक, नीरज चोपड़ा थ्रो, नीरज चोपड़ा ओलंपिक 2021 और नीरज चोपड़ा जैवलिन रहे. वही इसके अलावा लोगों ने नीरज के थ्रो के टारगेट को भी सर्च किया. बता दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर तक भाला फेंका था.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

साथ ही नीरज चोपड़ा के नाम को 25 अन्य कीवर्ड से भी खोजा गया. नीरज चोपड़ा ने जब गोल्ड मेडल जीता तो उसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी बढ़ गई. जहां मेडल जीतने से पहले उनके महज ढाई लाख फोलोवेर्स थे, अब 5 महीने के अंदर 52 लाख में तब्दील हो गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit