हरियाणा के पानीपत तक पहुंचा ‌ओमिक्रोन का खतरा, यूके से लौटे 2 यात्री पाए गए संक्रमित

पानीपत | ओमिक्रोन ने हरियाणा में भी दस्तक दे दी है. पानीपत शहर के मॉडल टाउन के निवासी यूके से वापस लौटे थे. उनकी कोरोना जांच की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. स्वास्थ्य विभाग ने उनकी रिपोर्ट की जानकारी दी है. जिनमें 19 वर्षीय छात्रा व उसके पिता की ओमिक्रोन पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

corona checkup

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि हरियाणा के पानीपत तक पहुंचा ओमिक्रोन का खतरा अब टल गया है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान ने दी है. उन्होंने यह बताया कि युवती 15 दिसंबर को यूके से लौटी थी. एयरपोर्ट पर हुए टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अगले दिन उसके पिता की तबीयत भी खराब हो गई. दोनों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सुबह सैंपल लिए गए, रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दिल्ली में नमूने उसी दिन जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे. बुधवार शाम को महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा के कार्यालय से संदेश प्राप्त हुआ है कि दोनों की रिपोर्ट ओमिक्रोन पॉजिटिव है. उधर, यहां दोनों का दूसरा आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जानिए सिविल सर्जन ने क्या कहा

सिविल सर्जन के मुताबिक पिता-पुत्री का 16 दिसंबर से बिशनस्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं, गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके परिवार के 10 सदस्यों के स्वाब सैंपल भी लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. अब पिता-पुत्री को सात दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा. आठवें दिन दोबारा जांच होगी. अगर उस टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी आपको सात दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन करना होगा.

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी हुए ओमिक्रोन पॉजिटिव

आपको बता दें कि बाप-बेटी को दोनों ही एंटी-कोरोना डोज मिले थे. इसके बावजूद कोरोना का नया वेरियंट ओमाइक्रोन से संक्रमित हो गया. सिविल सर्जन ने कहा कि एंटी-कोरोना वैक्सीन इम्युनिटी को बढ़ाती है. दोनों डोज ले लिए गए, इसलिए बाप-बेटी जल्दी ठीक हो गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit