चंडीगढ़ । गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद तक सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बहुत जल्द उनका घंटों का सफर मिनटों में तय होने वाला है. बल्लभगढ़ के पास कुंडली- गाजियाबाद- पलवल हाइवे से जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन बनाने की तस्वीर साफ हो गई है. हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए बजट राशि जारी कर दी गई है और इसका टेंडर भी जारी हों चुका है.
इस सड़क को टू-लेन से फोरलेन बनाने के लिए आठ महीने की समय-सीमा निर्धारित की गई है. इस फोरलेन के बनने से फरीदाबाद से दिल्ली होकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आने वालों को राहत मिल जाएगी. वहीं बल्लभगढ़-मोहना कट से केजीपी आने तक का रास्ता भी आसान हो जाएगा.
अभी तक ऐसे पापड़ बेलने पड़ते हैं ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद आने में
फिलहाल वाहन चालकों को फरीदाबाद से नोएडा,ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आने के लिए दिल्ली के रास्ते कालिंदी कुंज होते हुए प्रवेश करना पड़ता था लेकिन केजीपी बन जाने के कुछ दिन बाद बल्लभगढ़-मोहना रोड के पास मौजपुर में केजीपी से जोड़ने के लिए एक कट दे दिया गया. इस रोड से केजीपी तक पहुंचने के लिए गांव चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, अटाली को पार करना होता है.
केजीपी तक आने में अब ऐसे राहत देगी हरियाणा सरकार
मास्टर प्लान 2031 के अनुसार, एक रोड़ बाईपास रोड़ को केजीपी से जोड़ने का काम करेगा. यह रोड बाईपास रोड पर सेक्टर-65 के पास से बनाई जाएगी. यह रोड साहूपुरा गांव के पास आगरा नहर पर बने पुल से होते हुए सोताई, दयालपुर व अटाली गांव के बाहर से सीधा केजीपी तक जाएगी. यह फोरलेन सड़क होगी.
मास्टर प्लान के हिसाब से यह सड़क सेक्टर-114-66, 117ए-67, सेक्टर 118- 116, 119-115, 120-114 और सेक्टर 121-113 की डिवाइडिंग रोड़ के रूप में बनाई जाएगी. इससे आगे यह अटाली गांव के पास से निकलकर मौजपुर गांव के पास केजीपी से जोड़ी जाएगी. इस सड़क के बन जाने से बल्लभगढ़-मोहना रोड पर ट्रैफिक का दवाब पूरी तरह से कम हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने 57 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. हरियाणा सरकार के इस प्रयास की डेली इस सड़क मार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालकों ने सराहना की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!