हरियाणा मे जल्द आयेगा, जबरन धर्म परिवर्तन के मामलो के लिये सख्त क़ानून

भिवानी । जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी इसके खिलाफ कानून बनाने की तैयारी की जा रही है. रविवार सुबह गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर इस कानून की पैरवी करेंगे.

अगर हम अभी की घटनाओं की बात करें तो फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड में जबरन धर्म परिवर्तन के मामले को देखते हुए सरकार ने इसके खिलाफ कानून बनाने का मंथन शुरू कर दिया है. इस कानून के बनने के बाद बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा. सरकार कुछ इस तरह का कानून बनाना चाहती है, जिससे कि ऐसे मामलों में दोषी को ज्यादा से ज्यादा सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान हो.

haryana cm office image

हम आपको बता दें कि अनिल विज द्वारा कानून बनने के ट्वीट को बहुत लोगों का समर्थन मिल रहा है. हरियाणा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार भी इस कानून को बना चुकी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट फैसले के बाद यह कानून बनाने का ऐलान किया. शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है. कोर्ट के इस फैसले का हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग देश में चोरी-छिपे, नाम छुपाकर, और धर्म छुपा कर, बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं. उनको पहले से मेरी चेतावनी है अगर वे नहीं सुधरे तो राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा कहां गया कि राज्य धर्म परिवर्तन के मामलों को बड़ी गंभीरता से ले रहा है. इस प्रकार के मामलों से निपटने के लिए कानूनी तरीकों पर विचार किया जा रहा है, और उन्होंने बताया कि केंद्र भी ऐसे मामलों की जांच के तरीकों पर विचार कर रहा है. इसमें यह भी देखा जाएगा कहीं किसी निर्दोष को तो गलत तरीके से नहीं फसाया गया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सारे देश में जबरन धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में अभी जो मामला फरीदाबाद में सामने आया है इसमें भी पीड़ित परिवार ने है आरोप लगाया है कि जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा था.

यह सही नहीं है. इस पर विचार किया जा रहा है. कि इसके लिए कोई तो कानून लाना ही पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ हत्याकांड के मामले में जो एसआईटी जांच करने के लिए गठित की गई है उसमें इन विषयों को भी शामिल किया गया है. कि कहीं धर्म परिवर्तन करवाने के लिए संगठित और सुनियोजित प्रयास तो नहीं हो रहा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर बात की और वहां भी इस बारे में विचार किया जा रहा है. विज ने कहा कि सभी पार्टियों व अन्य लोगों को इस मामले में साथ विचार करना चाहिए. इस मामले में बहुत से बिंदुओं के बारे में विचार करने की आवश्यकता है.

विधानसभा में विधायक लाकर इस पर सख्त से सख्त कानून बनाया जाना चाहिए. 5 नवंबर से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. अब सभी की निगाहें इस बात पर है कि क्या इस पर विधानसभा में कानून लाया जाता है या नहीं ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit