इस बार के करवा चौथ पर बन रहे हैं कई राजयोग, जानें क्यों होगा बेहद खास

कुरुक्षेत्र | सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत सबसे अहम व्रत माना जाता है, जिसका इंतजार महिलाओं को वर्ष भर रहता है. हिंदू धर्म में भी इस व्रत की बहुत अधिक मान्यता है . पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से पति की आयु बढ़ती है व उसके जीवन में सुख समृद्धि आती है.

Karwa Chauth

इसलिए महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत या फलाहार का सेवन करके अपने पति की लंबी आयु की कामना हेतु व्रत रखती हैं. हालांकि इस बार का करवा चौथ बेहद शुभ संयोग के साथ बन रहा है क्योंकि ऐसा पिछले 100 सालों में पहली बार हो रहा है.  इस व्रत पर सर्वार्थ सिद्धि योग व 6 राजयोग बन रहे हैं. जिसमें केसरी, शंख गजकेसरी व दीर्घायु नामक राजयोग शामिल हैं. साथ ही इस बार सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह है कि इस व्रत पर बुधवार व चतुर्थी के संयोग में आने से गणेश पूजा का फल भी बढ़ जाएगा. चूंकि इस बार करवा चौथ का व्रत का स्वामी मंगल होने से यह समृद्धि व सुख बढ़ाने वाला होगा.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

साथ ही खास बात यह भी है कि इस बार व्रत को लेकर कोई असमंजस की स्थिति नहीं है क्योंकि 4 नवम्बर को सूर्योदय भी चतुर्थी तिथि में होगा और चंद्रोदय भी. पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस व्रत की परंपरा महाभारत काल से चली आ रही है . पंडित गणेश मिश्रा ने बताया कि महाभारत कथा के अनुसार श्री कृष्ण ने द्रौपदी को यह व्रत अर्जुन की रक्षा हेतु रखने के लिए कहा था.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

पंडित मिश्रा बताते हैं कि इस करवा चौथ पर नक्षत्र, वार व तिथियों का महासंयोग बनने से इस व्रत व पूजा का और भी अधिक फल मिलेगा जिससे सौभाग्य और समृद्धि बढ़ेगी व पति पत्नी में प्रेम बढ़ेगा. इसलिए इस व्रत को श्रद्धा व विश्वास के साथ करने से अवश्य ही हर मनोकामना पूर्ण होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit