हरियाणा में 8वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, आदेश जारी

चंडीगढ़ । हरियाणा में 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा एलान किया गया है। जिसके अनुसार अब कक्षा 8वीं की परीक्षा सभी बोर्ड द्वारा आयोजित होगी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा एक नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है कि इसी सत्र (2021-22) से सरकारी स्कूलों के साथ बाकी शिक्षा बोर्ड को भी आठवीं कक्षा की परीक्षा हरियाणा बोर्ड (Haryana 8th class board exam) की ओर से करवानी होगी. यानि अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों के साथ प्रदेश में शिक्षा बोर्डो के तहत आने वाले सभी स्कूलों में आठवीं की बोर्ड परीक्षा बोर्ड के माध्यम से होगी. निदेशक की ओर से सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

student corona school

जानकारी के लिए बता दें, अब सभी अन्य बोर्ड चाहे वो सीबीएसई हो, आईसीएसई हो या फिर अन्य कोई भी बोर्ड उन छात्रों को अब हरियाणा बोर्ड 8वीं की परीक्षा को पास करना जरूरी होगा. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा की नियमावली हरियाणा स्कूल एजुकेशन 2003 और एजुकेशन बाई लॉज 1995 के तहत बोर्ड को यह अधिकार है कि वह आठवीं की परीक्षा ले सकता है. फिर चाहे वो स्कूल किसी भी बोर्ड या संस्था से मान्यता प्राप्त हो.

उन्होंने बताया ये फैसला शिक्षा में गुणवत्ता लाने के चलते लिया गया है। जिसके तहत भारत सरकार और राज्य सरकार ने आरटीई में संशोधन किया. साथ ही उन्होंने कहा -इस विषय में हरियाणा के सभी स्कूलों को जानकारी दे दी गई है. अब बच्चों को पास होने के लिए दो मौके मिलेंगे. वही परीक्षा और सिलेबस के लिए बैठक भी जल्द आयोजित की जाएगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit