ओमिक्रॉन की दहशत के बीच हरियाणा सरकार ने जारी किये ये आदेश, 1 जनवरी 2022 से होंगे लागू

चंडीगढ़ । देशभर में ओमीक्रॉन के मामलो में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट रहने का आदेश जारी कर दिया है।  बीच अब राज्य में बढ़ते केसों को देख हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर जी ने एक आदेश जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने अपने आदेश में कहा -“प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा हेतु 1 जनवरी 2022 से पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थानों में एंट्री के लिए वैक्सिनेशन की दोनों डोज को अनिवार्य किया जाए” इसके साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का भी निर्णय किया है. जो कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात  11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लागू होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

haryana cm press conference

जानकारी के लिए बता दें हरियाणा सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग जाने के बाद ही सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाली जगहों और सरकारी दफ्तरों में एंट्री देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू का भी एलान किया गया है. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी पाबन्दियाँ लगाई गई है. हालांकि राहत की बात यह रही कि सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न में किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है. हरियाणा सरकार का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और नियमो का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

हरियाणा सरकार ने ये नए नियम किये लागू

  • घर के अंदर और बाहरी स्थानों पर केवल 50 फीसदी लोगों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे
  • बंद जगहों पर 200 लोग और खुली जगहों पर ज्यादा से ज्यादा 300 लोगो की ही अनुमति होगी
  • कार्यक्रम के आयोजकों को केवल वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने वालो को ही एंट्री देने की जिमेदारी होगी साथ ही पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा
  • सभी लोगो को और पूरे राज्य में संस्थाओं के लोगो को मास्क पहनने पर जोर देना होगा
  • फेस मास्क पहनने वाले लोगों को ही पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में एंट्री दी जाएगी.
  • धार्मिक स्थानों पर 50 लोगो से ज्यादा लोगो की आज्ञा नहीं होगी
  • रेस्तरां, बार, होटल, स्पा, जिम, क्लब हाउस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेंगे
यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

आपको बता दें हरियाणा सरकार ने वैक्सीनेशन पर फोकस बढ़ा दिया है. इसके तहत अब छुट्‌टी वाले दिनों में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएंगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में 23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई जो अन्य दिनों के मुकाबले 1 लाख अधिक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit