1 जनवरी से ATM से कैश निकालना और जमा कराना पड़ेगा महंगा, ये है नई दरें

नई दिल्ली । नए साल से दैनिक रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही है जिसका सीधा असर आमजन की जिंदगी पर पड़ने वाला है. नए साल से ATM से फ्री पैसा निकालने की सीमा के बाद पैसे निकालने पर अब आपको पहले से ज्यादा चार्ज भुगतान होगा. 1 जनवरी 2022 से फ्री पैसा निकालने की सीमा के बाद बैंक 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन की जगह पर 21 रुपए ट्रांजैक्शन वसूल करेगा.

ATM Machine

अभी तक बैंक द्वारा ग्राहकों से हर महीने 5 बार अपने एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है लेकिन अब 1 जनवरी से छठी बार पैसे निकालने पर 21 रुपए और उसपर टैक्स जोड़कर चार्ज देना होगा. हालांकि सभी नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन फ्री रहेगा, जिसमें बैलेंस चेक करने से लेकर मिनी स्टेटमेंट या पिन बदलना इनमें शामिल है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

अभी तक लगता था कितना चार्ज

अभी दूसरे बैंक के एटीएम से देश के 6 मेट्रो शहरों (नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई) में पैसे निकालने पर पहले 3 ट्रांजैक्शन,जिसमें फाइनैंशियल और नॉन-फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन शामिल है, वो बिलकुल मुफ्त है और उसपर ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.

वहीं, गैर मेट्रो शहरों में 5 एटीएम ट्रांजैक्शन मुफ्त कर सकते हैं. इसके बाद मेट्रो शहरों में फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के तौर पर देना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

1 जनवरी से लगने वाले शुल्क

बैंक ग्राहकों को 1 जनवरी से नए रेट्स लागू होने पर पांचवें ट्रांजैक्शन के बाद फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के लिये 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के लिये देने होंगे. दरअसल इसी साल जून में आरबीआई ने बैंकों को एटीएम के जरिये तय मुफ्त मंथली लिमिट से अधिक बार रकम निकालने या अन्य लेन-देन करने पर ज्यादा चार्ज वसूलने की अनुमति प्रदान की थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

10 जून को जारी किये गए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक, बैंकों को दूसरे बैंकों के एटीएम में कार्ड के इस्‍तेमाल करने के एवज में लगने वाले शुल्क की क्षतिपूर्ति और अन्य लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए उन्हें प्रति लेने-देन चार्ज बढ़ाने की अनुमति प्रदान की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit