किसानों को मालामाल कर रही है कपास की फसल, जानिए आज के भाव

हिसार । फसलों के भाव में तेजी से किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखी जा रही है. सफेद सोना कही जाने वाली कपास 8 हजार से 8500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही हैं. जिन कारण इस बार किसान सरकार को एमएसपी पर बेचने के बारे में सोच भी नहीं रहें हैं. कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5825 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन बाजार भाव 8500 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. इस बार कपास की फसल का भाव अच्छा मिलने की वजह से किसानों को खासा मुनाफा हुआ है.

KISAN 2

भाव में तेजी के बावजूद अगली साल रकबा घटने का खतरा

जब किसी फसल के भाव में तेजी आती है, तो उसका रकबा बढ़ता है लेकिन कपास के मामले में उससे उल्टा देखने को मिल सकता है क्योंकि इस बार कपास की फसल में गुलाबी सुंडी ने काफी तबाही मचाई है. जींद, भिवानी, सिरसा, हिसार, फतेहबाद समेत कई जिलों में गुलाबी सुंडी की वजह से कपास की फसल में 50 से 60% तक नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि अगर गुलाबी सुंडी पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है, तो किसानों का कपास की फसल से मोह भंग हो सकता है. किसानों का कहना है कि अगर गुलाबी सुंडी का तोड़ निकाल दिया जाए तो किसान धान की फसल की बजाय कपास की फसल को प्राथमिकता देगा, जिससे पानी की भी लागत कम होगी.

हरियाणा की मंडियों में भाव

ऐलनाबाद अनाज मंडी

नरमा 8350 से लेकर 8760 रुपए प्रति क्विंटल

कपास 6300 से लेकर 7000 तक

आदमपुर अनाज मंडी

नरमा-8732 रुपए प्रति क्विंटल

सिरसा अनाज मंडी

नरमा 7000-8760 रुपये, देशी कपास 6500-6925 रुपये

फतेहाबाद अनाज मंडी

नरमा भाव 8600 रुपये, देशी कपास 6700 रुपये

हिसार-बरवाला अनाज मंडी

7990 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit