नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात राष्ट्र को संबोधित किया और तीन बड़े ऐलान किए. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 3 जनवरी 2022 से 15 साल से 18 साल तक की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin को बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दी है.
संबोधन की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्कता बरतने की जरूरत है.
- कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन और वैक्सीनेशन कोरोना महामारी के खिलाफ कारगर हथियार है.
- देश में 141 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 61% लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 90% वयस्क आबादी को कम से कम 1 डोज लगाई जा चुकी है.
- देश में 18 लाख आइसोलेशन बेड की सुविधा है. 4 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर देशभर में दिए गए हैं.
- प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि देश में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है. वैक्सीन पर देव एक्शन मोड में है. वैक्सीन निर्माण और सप्लाई चेन पर जोर दिया गया है.
केन्द्र सरकार के 3 बड़े फैसले
- 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
- 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड टीके की बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत होगी.
- 10 जनवरी से ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी दी जा सकेगी बूस्टर डोज
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है. हमें केवल कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का कठोरता से पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!