पंचकूला । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee’s Birth Anniversary) के जन्मदिन पर हर वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी बीच हरियाणा में भी इस दिन सुशासन दिवस के रूप के मनाया गया. इस अवसर पर शनिवार को राज्य स्तरीय समारोह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में आयोजित हुआ. जहाँ सीएम मनोहर लाल खटटर ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. और इस खास मौके पर सीएम ने कई बड़े फैसले लिए. वही इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि आने वाले साल 2022 को ‘सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा.
बता दें यह समारोह प्रदेश भर में जिला स्तर पर भी मनाया गया. जिसमें प्रदेश के मंत्री, विधायक व मंडल आयुक्त मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में सुशासन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले करीब 78 अधिकारियो व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. साथ ही खास मौके पर मुख्यमंत्री जी ने जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए कई बड़े एलान भी किये. सीएम मनोहर लाल जी ने कहा -“कहा कि जनसाधारण की जिंदगी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए हरियाणा ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा है। आज जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ जनता को घर बैठे मिल रहा है, जिस कारण पिछले सात साल में प्रदेश में हुए विकास से जनता को सुशासन का आभास होने लगा है”
सीएम ने किये ये बड़े एलान
- सीएम ने कार्यक्रम में वर्ष-2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया जाने की घोषणा की।
- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर गुरुग्राम में अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र बनाने की भी घोषणा की गयी
- इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल की भी लॉन्चिंग की
- वही व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन पत्रिका तथा वर्ष -2022 के कैलेंडर का भी विमोचन किया
- सीएम मनोहर लाल जी ने इस घोषणा करते हुए कहा कि -जनवरी से परिवार पहचान पात्र के माध्यम से राशन मिलेगा और PDS के लिए अब राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- इस अवसर पर सीएम ने हरियाणा के विभिन्न लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किये
- आमजन की शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए CM Window पोर्टल किया लॉन्च
- 18 लाख से भी अधिक किसानो को 3,961 करोड़ से ज्यादा का बीमा क्लेम की सुविधा
- सीएम ने बताया परिवार पहचान पत्र से अनेक सेवाओं का लाभ लोगों को स्वतः मिलना संभव होगा, यानी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी और बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना के तहत लाभपात्र की पेंशन अपने आप शुरू हो जाएगी।
- सरकार ने डायल-112 योजना शुरू की, जिससे लोगों को केवल 15 मिनट में पुलिस मदद मिल रही है। वही अब सुनने व बोलने में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए डायल-112 में वीडियो कॉल के द्वारा साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट बैठेंगे और उनकी समस्या सुन पुलिस मदद पहुंचाएंगे।
- CLU को पूरी तरह ऑनलाइन किया गया
- सरकारी कार्यो में तेजी के लिए ई -ऑफिस की शुरुआत
- प्रदेश की 81 मंडियों को ई -नाम पोर्टल से जोड़ा गया
- युवाओ को नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस से छुटकारा दिलाने के लिए एकल पंजीकरण की सुविधा शुरू
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!