यमुनानगर | हरियाणा के गेस्ट टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गेस्ट टीचर सुबह से शाम तक प्रदर्शन करते रहे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर इन टीचरों से मिलने पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिलवाया. साथ ही उन्हें मंगलवार को बातचीत करने के लिए भी आमंत्रित किया है. शिक्षा मंत्री के आश्वासन देने के बाद भी गेस्ट टीचरों का प्रदर्शन जारी रहा उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर रात बिताई.
जानिए विस्तार से
आपको बता दें कि यमुनानगर में गेस्ट टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. शिक्षा मंत्री के आश्वासन देने के बाद भी उन्होंने धरना जारी रखा. बता दें कि शिक्षा मंत्री ने इन गेस्ट टीचरों से जाकर मुलाकात की और मंगलवार को बातचीत के लिए आमंत्रित भी किया है.
बता दे कि सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शनिवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में अतिथि अध्यापक जगाधरी अनाज मंडी में एकत्रित होने लगे सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए, अतिथि अध्यापकों ने पहले ही कह दिया था कि वह मंडी गेट से प्रदर्शन करते हुए जगाधरी में शिक्षा मंत्री के आवास पर जाएंगे वहीं पर सरकार के पुतले का दहन भी किया जाएगा. शाम के समय अतिथि अध्यापक पुतले की शव यात्रा निकालने पहुंचे रास्ता रोकने पर अध्यापक भड़क भी गए.
बता दें कि अतिथि अध्यापक शिक्षा मंत्री के आवास तक ना जा सके इसलिए पुलिस ने महाराजा अग्रसेन चौक के पास ही बैरिकेडिंग लगा दिया था. अध्यापकों ने आगे जाने का प्रयास किया किंतु पुलिस ने वहीं रोक दिया जाए तो तुमने कहा कि मैं शिक्षा मंत्री से बात करना चाहते हैं. पुलिस ने उन्हें बताया कि शिक्षामंत्री आज करनाल में कत्ल के दौरे पर हैं. इसलिए वह नहीं मिल सकते है. अध्यापकों ने प्रदर्शन प्रशासन को 1 घंटे का समय दिया समय बीतने पर भी मंत्री नहीं आए तो अध्यापक आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कहा पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया कुछ अध्यापकों की पुलिस से झड़प भी हुई. उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया तो अतिथि अध्यापक हाईवे पर बैठ गए बस स्टैंड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को सड़क की दूसरी तरफ से निकाला गया सरकार पूरा नहीं कर रही वादा. बाद मे शिक्षा मंत्रि ने मूलाकात करके मंगलवार को मिलने के लिए भी बुलाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!