भिवानी । आखिरकार सरकार के आदेश अनुसार 2 नवंबर से स्कूलों को खोला गया है. फ़िलहाल नौवीं से 12वीं कक्षा तक बच्चों की कक्षाएं लगाई गई है. प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने का आदेश देते समय कोरोना के नियमों का पालन करने की बात कही गई थी. अगर कोई भी स्कूल कोरोना के नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
इन सब बातों कों ध्यान मे रखते हुए 2 नवंबर से स्कूलों को खोला गया है. शिक्षा विभाग का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या में वृद्धि होती है तो बच्चों की कक्षाएं इवन व ओड रोल नंबर के आधार पर लगाई जाएगी.
सभी स्कूलों ने कोरोना के नियमों के तहत गेट के बाहर सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था होनी चाहिए और स्कूलों मे चित्र लगाकर भी कोरोना के बचाव के बारे मे जायेगा . किसी भी हाल में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को नियमित रूप से चालू रखा जायेगा. अगर किसी भी स्कूल मे कोई भी बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसकी सूचना विभाग को देनी होंगी ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!