चंडीगढ़ । मंगलवार को जारी फल-सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं. हफ्ते भर पहले फल-सब्जियों की कीमतों में तेजी से आमजन की जेब ढीली हो रही थी लेकिन सर्दी बढ़ने के साथ ही कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. 80 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे मंडियों में मौसमी सब्जियां की आवक शुरू हो जाएगी, इनकी कीमतों में और गिरावट देखने को मिलेगी.
प्रदेश की मंडियों में लोकल सब्जियों की आवक होने और बाकी राज्यों से पूर्ति होने से आमजन को राहत प्रदान हुई है. प्रदेश में आलू,गोबी, गाजर,लोकी जैसी सब्जियां जो पहले 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रही थी वो अब 15-20 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं. पिछले हफ्ते तक 25-30 रुपए प्रति किलो बिकने वाला आलू की कीमत अब मंडियों में 10 रुपए प्रति किलो हो गई है. जाने मंगलवार को हरियाणा में सब्जियों की कीमत…
सब्जी दाम (प्रति किलोग्राम)
गाजर 20 रुपये
आलू 10 रुपये
टमाटर 30 रुपये
गोभी 40 रुपये
प्याज 30 रुपये
खीरा 40 रुपये
पालक 15 रुपये
धनिया 30 रुपये
मेथी 30 रुपये
नींबू 30 रुपये
शिमला मिर्च 40 रुपये
इसके साथ ही हरियाणा में फलों की कीमतों में भी रोजाना बदलाव देखा जा रहा है. आज हरियाणा में केले का दाम 40 रुपए प्रति दर्जन है तो सेब 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. चलिए जानते हैं आज हरियाणा में फलों की कीमत…
फल दाम (प्रति किलोग्राम/दर्जन)
केला 70 रुपये
सेब 80 रुपये
संतरा 40 रुपये
अनार 100 रुपये
अमरूद 50 रुपये
वहीं खुदरा बाजार में दाल, चावल, खाद्य तेलों जैसी जरुरत की चीजों की कीमतें हाल में नहीं बढ़ी है. लेकिन आमजन की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राशन की चीजें काफी महंगी है. कारोबारियों ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में दाल की कीमतों में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आम आदमी को अपनी जेब ढीली करने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!