बाजारों में उमड़ी भीड़ करवाचौथ की मची धूम, पार्लर और मेहंदी स्टालों पर महिलाओं की भीड़

फरीदाबाद । करवाचौथ नजदीक आ रहा है, और बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. करवाचौथ की तैयारी के लिए महिलाओं की भीड़ पार्लर और मेहंदी स्टालों पर दिख रही हैं. जगह – जगह पर रंग – बिरंगी चूड़ियों और आर्टिफिशिअल ज्वेलरी के स्टॉल लगे हुए हैं . करवाचौथ महिलाओं के लिए बहुत खास होता है .

Karwa Chauth

इस दिन पत्नियाँ अपने पति की लम्बी उम्र के लिए बिना पानी पिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर तैयार होती है. इसलिए बाजारों में करवाचौथ का हर सामान मिलता है . महिलाओं को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों द्वारा साड़ी और ज्वेलरी आदि पर छूट भी दी जा रही है .  महिलायें नए तरीके के करवे और सजी हुयी पूजा की छलनी और प्लेट लेती हुई नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

बुधवार को करवाचौथ होने के कारण सोमवार और मंगलवार से ही मेहंदी स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ दिखने लगी. मेहंदी लगाने वालों के अनुसार इस समय मेहंदी का काफी ट्रैंड चल रहा है ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit