करनाल | 14 नवंबर को दिवाली और साथ ही 20 नवंबर काे छठ पूजा त्यौहार मनाया जाना है. त्यौहार के सीज़न को मध्यनज़र रखते हुए रोहतक और उसके पास लगने वाले जिलों में रहने वाले यू पी व बिहार के लोग त्योहार को मनाने के लिए एक बार फिर से अपनों के बीच सफ़र की दूरी तय करने के बाद अपने घरों की ओर वापिस लौटेंगे. ऐसे में मुख्य संभावना यही जताई जा रही है कि अगले सप्ताह दिल्ली राज्य सरकार हरियाणा राेडवेज की बसों को दिल्ली में प्रवेश करने के लिए अनुमति दे सकती है. अगर अनुमति प्राप्त हो जाती है तब रोहतक रोडवेज डिपो से दिल्ली व यू पी के अन्य कई शहरों के लिए सीधे तौर पर बस परिवहन सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा.
रूटों और यात्रियों का किया जा रहा है मुआयना
इस अवसर के प्रदान होने पर बड़ी संख्या में यात्रियों को बस परिवहन सुविधा का लाभ मिल सकेगा. रोडवेज जी एम जोगिंदर रावल जी ट्रैफिक व ड्यूटी ब्रांच के स्टाफ के साथ जुड़कर व्यवस्था बनाने की नई नीति बनाने में जुटे हुए हैं. हाल ही में हरिद्वार, रामनगर, आगरा, कोटा, जयपुर जैसे कई स्थानों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है. जी एम जोगिंद्र रावल के मुताबिक़ पिछले वर्ष दीवाली और छठ पूजा के पर्व से पहले जिन रास्तों पर सफ़र करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही थी, अभी के लिए केवल उन रूटों पर यात्रियों की संख्या और उनसे होने वाली आय की समीक्षा की जा रही है.
दिल्ली सरकार दे सकती है अनुमति..
जी एम जोगिंद्र रावल जी की संाददाताओं के साथ हुई बातचीत के अनुसार दिल्ली सरकार से बसों को प्रवेश के लिए अनुमति की मांग की जा चुकी है,अब केवल अनुमति मिलने का इंतजार है. ज्यादा तर यात्री दिल्ली की तरफ़ से ही आते जाते हैं. उन्होंने वार्ता के दौरान सांझा किया कि आज कोरोना काल के समय में एक दिन में लगभग 140 से ज्यादा बसों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें करीब 20 हजार के करीब यात्री इन बसों में सफर कर रहे हैं. अभी रोडवेज की आय का ग्राफ लगभग नौ लाख रुपए तक ही पहुंचा है |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!