हरियाणा के नवनियुक्त मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानिए किसके हिस्से में आया महत्वपूर्ण विभाग

चंडीगढ़ | हरियाणा में नव नियुक्त मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. बता दें कि जजपा कोटे से मंत्री बने देवेंद्र सिंह बबली को विकास एवं पंचायत एवं पुरातत्व एवं संग्रह विभाग दिया गया है. जबकि भाजपा कोटा मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को सभी विभागों के लिए नगरीय निकाय एवं आवास विभाग दिया गया है. इसके अलावा अनूप धनक को श्रम एवं रोजगार विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. उन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ भी अटैच किया जाएगा.

FotoJet 3

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी को दरकिनार करते हुए उनसे नगरीय निकाय विभाग वापस ले लिया और नए मंत्री कमल गुप्ता को सौंप दिया. इसके साथ ही उनके कोटे से आवास विभाग भी उन्हें सौंपा गया है. वहीं देवेंद्र बबली को पंचायत एवं विकास के साथ पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग आवंटित किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

कमल गुप्ता को सौंपा गया ये विभाग

हरियाणा कैबिनेट के विस्तार के बाद राज्य सरकार में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. पहली बार मंत्री बने कमल गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय जैसा अहम विभाग दिया गया है. यह विभाग अभी गृह मंत्री अनिल विज के पास था. इसी नाराजगी के चलते गृह मंत्री अनिल विज मंगलवार को दोनों नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए.

जानिए देवेंद्र बबली संभालेंगे कौन सा विभाग

वहीं देवेंद्र बबली को पंचायत एवं विकास विभाग के साथ पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राज्य मंत्री अनूप धनक के पास था. देवेंद्र बबली बुधवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला से मिलने सिरसा स्थित अपने आवास पहुंचे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

जानिए अनूप धनक की किस विभाग की जिम्मेदारी को बढ़ाया

नए आदेशों के तहत राज्य मंत्री अनूप धनक को श्रम एवं रोजगार का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. इसे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग देकर डिप्टी सीएम के साथ अटैच किया गया है. उपमुख्यमंत्री के साथ उद्योग एवं वाणिज्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को अटैच किया गया है. सरकार ने अनूप धनक को पहले से ज्यादा ताकतवर बना दिया है. इससे पहले अनूप धनक के पास पुरातत्व और संग्रहालय विभाग का केवल स्वतंत्र प्रभार था. श्रम एवं रोजगार विभाग में डिप्टी सीएम से जुड़े रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. इससे पहले दोपहर 2 बजे उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सीएम आवास पर मुलाकात की थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी समय तय किया गया कि गृह मंत्री के कोटे से एक विभाग दिया जाएगा. इससे विज भड़क गए और शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए. सीएम और विज के संबंध पहले से ज्यादा मधुर नहीं हैं. सीआईडी ​​को लेकर सीएम और गृह मंत्री के बीच काफी देर तक अनबन चलती रही. बता दें कि हरियाणा कैबिनेट में नए कैबिनेट मंत्री बने देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता को मंगलवार को ही सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने संभाल लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit