चंडीगढ़ | हरियाणा में कपास के भाव में तेजी और मंदी दर्ज की जा रही है. आज आपको हरियाणा की कुछ प्रमुख मंडियों में कपास के भाव के बारे में बताएंगे. इसलिए इस खबर को पूरा पढ़िए, आशा है कि इसके माध्यम से किसान भाइयों को नरमा और कॉटन के भाव की सही जानकारी प्राप्त होगी.
जानिए विस्तार से
आपको बता दें कि कॉटन का भाव कल के मुकाबले कुछ मंडियों में थोड़ा सा घटा है. जिसके फलस्वरूप नरमा कॉटन का भाव 9291 से 9301 रुपए के बीच में बना रहा है. वही देसी कपास की कीमत 7300 रुपए के आसपास रही है.
जानिए कुछ प्रमुख मंडियों में भाव
मंडी नर्मा का नाम कीमत ₹/क्विंटल रुपये में
केसरीसिंहपुर नर्मा मूल्य ₹ 9291-9301 (कल से 41 रुपये कम)
हनुमानगढ़ की मंडी में आज नर्मा ₹9158 में बिका (कल के मुकाबले 142 रुपये कम)
संगरिया सॉफ्ट की कीमत ₹9151 (कल से 103 रुपये कम)
आज नोहर मंडी में नर्मा की कीमत ₹8700, देशी कपास की ₹7300
गोलूवाला मंडी में आज का सॉफ्ट प्राइस ₹9600 (कल से 10 रुपये धीमा)
ऐलनाबाद सॉफ्ट का आज भाव ₹8970 (कल की तुलना में 30 रुपये कम), देशी कपास का ₹7282
मंडी आदमपुर में नर्मा की बोली भाव ₹ 8952 स्थिर
सिरसा मंडी सॉफ्ट प्राइस ₹ 8876 (कल से 142 रुपये कम)
गिद्दरबाहा मंडी (पंजाब) नर्मा दर ₹9240
कीमत में बढ़ोतरी की संभावना
देश मे बढ़ती मांग से भावों मे भी बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. इन दिनों हरियाणा मे कपास का भाव – 7500 के आस-पास बने हुए है. उतरी भारत मे हर साल 1.5 लाख कपास की गांठ का उत्पादन होता है. इस वर्ष कपास की फसल थोड़ी प्रभावित हुई है जिसका कारण जलवायु परिवर्तन और सूखे-बाढ़ की चपेट बताई जा रही है.
भारत मे कपास उत्पादन की दृष्टि से गुजरात शीर्ष स्थान रखता है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र राज्य आता है. ऐसे करके भारत के लगभग 12 ऐसे राज्य है. जहां कपास का ज्यादा उगाया और उपजाया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!