ITR टैक्सपेयर को बड़ी राहत, ई-सत्यापन प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ी

नई दिल्ली ।  जिन करदाताओं ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अपने आरटीआई (ITR) का ई – सत्यापन नहीं किया था, उनके लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दे कि आयकर विभाग की तरफ से ऐसे करदाताओं को राहत प्रदान की गई है. आयकर विभाग ने ई -सत्यापन की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में अब करदातों को आयकर विभाग ने राहत प्रदान करते हुए 28 फरवरी 2022 तक का समय दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

Income

आयकर विभाग ने दी करदाताओं को राहत

कानून के अनुसार बिना डिजिटल हस्ताक्षर के इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल आयकर रिटर्न को 120 दिनों के अंदर, आधार ओटीपी या नेट बैंकिंग या फिर डिमैट अकाउंट के जरिए भेजे गए कोड, प्रीवैलिडेट बैंक अकाउंट और एटीएम के माध्यम से ई -सत्यापित कराना होता है. वही इसके अलावा आयकरदाता बेंगलुरु में केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र कार्यालय में आइटीआर की एक भौतिक प्रति भेजकर सत्यापन भी कर सकते हैं. यदि सत्यापन की यह प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती, तो यह मान लिया जाता है कि रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 28 दिसंबर को एक सर्कुलर में कहा कि आकलन वर्ष 2020-21 के लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल आईटीआई अभी भी वैद्य आईटीआई वी के लिए आयकर विभाग के पास लंबित है. सर्कुलर में कहा गया कि आकलन वर्ष 2020-21 के लिए सभी आरटीआई के संबंध में है, जो करदातों द्वारा अनुमत समय के भीतर इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपलोड किए गए थे, जो आरटीआई वी फॉर्म जमा न करने की वजह से अधूरे रह गए थे. बोर्ड ऐसे रिटर्न के लिए आइटीआर- वी की विधिवत हस्ताक्षरित भौतिक प्रति को जीपीएस बेंगलुरु को स्पीड पोस्ट के माध्यम से या फिर ईवीसी या ओटीपी मोड़ से भेजकर सत्यापन कराने की अनुमति देता है. सीबीडीटी ने कहा कि इस तरह की सत्यापन प्रक्रिया 28 फरवरी 2022 तक पूरी होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit