‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब ‘जेठालाल’ को नहीं देख पाएंगे दर्शक, क्या शो छोड़ रहे है जेठालाल

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऐसा पारिवारिक शो है जो पिछले काफी लंबे समय से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को दर्शकों का भी काफी प्यार मिल रहा है. 13 साल पुराना यह शो आज भी टीआरपी लिस्ट में रहता है. दर्शक ना केवल इस शो पर, बल्कि इस शो में काम करने वाले एक्टर्स पर भी काफी प्यार लुटाते हैं. जब इस शो से दिशा वकानी गई, तो सभी को गहरा झटका लगा. पिछले काफी समय से इस शो में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नजर आएंगे दिलीप जोशी 

बता दें कि इस सीरियल से पॉपुलर हुए स्टार्स का शो छोड़ना जारी है. हाल ही में खबर सामने आई थी कि टप्पू का रोल निभा रहे राज अनादकट भी जल्द ही इस शो को अलविदा कहने वाले हैं. वही अब दिलीप जोशी यानी जेठालाल को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में दिलीप जोशी से जब शो छोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरा शो एक कॉमेडी शो है और इसका हिस्सा बनना मजेदार है, इसलिए मैं इंजॉय कर रहा हूं और तब तक करूंगा, जिस दिन मुझे महसूस होगा कि मैं इस का आनंद नहीं ले रहा हूं, उस दिन मैं आगे बढ़ जाऊंगा. वहीं दिलीप जोशी ने बताया कि उन्हें कुछ अन्य शो के लिए नए ऑफर मिलते रहते हैं, लेकिन वह इस शो के लिए समर्पित है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर यह शो अच्छा चल रहा है तो किसी और चीज के लिए इस शो को क्यों छोड़ दूं. इन्होंने ना केवल टीवी शो , बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि ये मैंने प्यार किया और हमराज जैसी मूवीस में भी छोटी भूमिकाएं निभा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुझे एक्टिंग के मामले में बहुत कुछ करना है, लाइफ अभी पूरी बाकी पड़ी है. वही दिलीप जोशी की निजी जिंदगी की बात की जाए तो उनकी बेटी नियती जोशी ने हाल ही में फिल्म राइटर अशोक मिश्रा के बेटे यशोवर्धन मिश्रा से शादी की है. इस दौरान वह काफी भावुक दिखाई दिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल नोट भी लिखा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit