नई दिल्ली | नए साल का पहला दिन होने के साथ-साथ किसानों के लिए अहम दिन साबित होने वाला है. पीएम किसान निधि सम्मान योजना के तहत देशभर के किसानों को सम्मान राशि स्वरूप ₹2000 दिए जाते हैं. इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. आज नए साल का पहला दिन है. इस वर्ष का पहला दिन किसानों को समर्पित रहेगा.
नए साल के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसान निधि सम्मान योजना के तहत किसानों को दसवीं किस्त आज देंगे. यह सूचना प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर के माध्यम से साझा की गई है. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि आज पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की दसवीं किस्त जारी करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट में दी ये जानकारी
साल का पहला दिन होने के नाते सभी के लिए विशेष दिन भी है. आज सभी एक दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दे रहे थे. उसी बीच सुबह प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत दसवीं किस्त जारी करने की विशेष सूचना दी है. ट्वीट में पीएम ने कहा है कि यह उनके लिए बड़ा सौभाग्य का दिन रहेगा क्योंकि आज मैं 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को दसवीं किस्त जारी कर 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को आर्थिक लाभ पहुंच जाएंगे.
जानिए किसान निधि सम्मान योजना के बारे में
बता दें कि केंद्र सरकार किसान निधि सम्मान योजना किसानों के लिए चलाती है. जिसमें किसानों को पूरे साल में ₹6000 की राशि दी जाती है. यह राशि 3 मासिक किस्तों के मुताबिक दी जाती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 24 फरवरी 2019 से शुरू किया था. जिसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष किसानों को सम्मान राशि के रूप में 2000 तीन मासिक किस्तों के आधार पर आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!