जगाधरी । हरियाणा के यमुनानगर जिलें में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक गेस्ट टीचर शोले फिल्म के वीरु की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया. कुरुक्षेत्र के लाडवा का रहने वाला गेस्ट टीचर राजकुमार कालीरमन जगाधरी के नागरिक अस्पताल के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही. गेस्ट टीचर राजकुमार कालीरमन इससे पहले अपनी मांगों को लेकर करनाल में भी आमरण अनशन कर चुका है.
पानी की टंकी पर चढ़े राजकुमार ने कहा कि गेस्ट टीचर्स की मांगों पर हरियाणा सरकार का कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में वह आहत होकर पानी की टंकी पर चढ़ा है. गेस्ट टीचर राजकुमार को टंकी से नीचे उतारने के लिए प्रशासन और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है लेकिन टीचर राजकुमार का कहना है कि वह खाली हाथ घर नहीं लौटेगा. जब तक गेस्ट टीचर्स की मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी उसका संघर्ष जारी रहेगा.
वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव पारस शर्मा ने बताया कि आज सुबह गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन की मीटिंग थी और उस मीटिंग में राजकुमार भी उपस्थित था. उनका कहना है कि वह अगले साल रिटायर हो रहे हैं और वह खाली हाथ घर जाएंगे. उन्हें सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिलने वाला है, ऐसे में उनकी मांग उठाई जाएं. इसी को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों में विवाद हुआ और वो मीटिंग से चलें गए. इसके बाद वह आकर पानी की टंकी पर चढ़ गए.
धरना प्रदर्शन रहेगा जारी
बता दें कि हरियाणा के गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को लेकर 25 दिसंबर से सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के निवास स्थान के समीप अग्रसेन चौक पर सड़क पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने धरना स्थल पर आकर गेस्ट टीचर्स को आश्वासन भी दिया था कि वह अधिकारियों से विचार-विमर्श कर कोई रास्ता जरुर निकालेंगे.
लेकिन प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचर्स का कहना है कि सरकार बार-बार झूठे आश्वासन दें रही है. जब तक सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई लिखित पत्र नहीं सौंपती है तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. अब की बार सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई होगी और बिना स्थाई समाधान हुएं धरना चलता रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!