बहादुरगढ़ । यदि मन में कुछ जज्बा और हौसला हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहने वाली प्रीति हुड्डा ने करके दिखाया है. बता दें कि उनके पिता ने सपना देखा था कि उनकी बेटी उच्च शिक्षा हासिल करके आईएएस अधिकारी बने. वही पढ़ाई लिखाई में हमेशा ही अव्वल रहने वाली प्रीति ने यह कभी नहीं सोचा था कि वह आईपीएस अधिकारी बनेगी. परंतु उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और यह मुकाम हासिल कर दिखाया.
पिता के सपने को पूरा कर दिखाया हरियाणा की इस बेटी ने
प्रीति हुड्डा का जन्म हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहने वाले एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता दिल्ली परिवहन निगम मे बस ड्राइवर है. वह चाहते थे कि उनकी बेटी उच्च शिक्षा हासिल कर आईएएस अधिकारी बने. शुरुआती पढ़ाई प्रीति ने बहादुरगढ़ में पूरी की और इसके बाद प्रीति ने दिल्ली जेएनयू में दाखिला ले लिया. वहां एमफील करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. वहीं दिल्ली के जेएनयू में उन्होंने पीएचडी की डिग्री भी हासिल की. उन्होंने साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा दी. उन्होंने अपनी परीक्षा के लिए पूरी तैयारी हिंदी में की और इसी भाषा में एग्जाम भी दिया. बता दे कि इन्होंने इंटरव्यू भी हिंदी भाषा में ही दिया. करीब 35 मिनट तक इंटरव्यू चला और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों के जवाब दिए. प्रीति ने बताया कि जिस भाषा में आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं, उसी भाषा में परीक्षा दे और इंटरव्यू के लिए भी उसी भाषा का चयन करें.
परीक्षा देने के बाद जब यूपीएससी का परिणाम आया तो हरियाणा की इस बेटी ने कमाल कर दिया. उन्होंने न केवल परीक्षा पास की, बल्कि एक शानदार अंक भी हासिल किए. जब इस बात की खबर उनके पिता को मिली, तो वह उस समय बस चला रहे थे. तब पहली बार उनके पिता ने उन्हें शाबाशी दी थी. अपने पिता के मुंह से शाबासी सुनकर वह भी भावुक हो गई. वही प्रीति ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप खुद को एक कमरे में कैद कर लो और पूरी दुनिया से अलग हो जाओ. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान कभी भी खुद को किसी से दूर नहीं किया. वह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने भी जाया करती थी. उन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी को बोझ नहीं बनने दिया और पूरी तरह से रोचक रखते हुए अपनी तैयारी को अंतिम चरण तक जारी रखा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!