लाइफस्टाइल । अब सभी लोग ऑनलाइन सस्ते में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Online Booking) की बुकिंग अपने मोबाइल फोन से सकते हैं.अमेजन पे पर ग्राहकों को एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर 50 रुपए तक की छूट प्राप्त हो सकती है.
पहली बुकिंग पर कैशबैक
इंडेन ने इस प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके ग्राहकों को इस प्लान के बारे में जानकारी दी है. उपभक्ताओं को पहली बुकिंग करने पर यह कैशबैक की सुविधा प्राप्त हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से सस्ते में गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं.
ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है जानकारी
सरकारी तेल की कंपनी इंडेन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि रसोई गैस उपभोक्ता अब अमेजन पे के द्वारा एल पी जी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. इंडेन का गैस सिलेंडर दोबारा भरवाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
अमेजन पे से करें पेमेंट
साथ ही साथ इंडेन की कंपनी ने कहा कि अमेजन पे के द्वारा पहली बार सिलेंडर बुक करने व पेमेंट करने पर उपभोक्ताओं को 50 रुपए तक का कैशबैक दिया जा सकता है. कंपनी द्वारा अहम जानकारी देते हुए यह भी कहा गया है कि यह कैशबैक केवल एक बार के लिए ही मान्य हो सकता है.
जानें कैसे करनी है पेमेंट
बुकिंग के लिए ग्राहकों को अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा. इसके पश्चात अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव करना है और फ़िर वहां अपना रजिस्टर करवाया गया मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालना है, फ़िर आपको अमेजन पे के द्वारा पेमेंट करना होगा.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिलेगा लाभ
इंडेन ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर बुकिंग का नया नंबर जारी कर दिया है. एलपीजी उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है. इसके द्वारा उपभोक्ता गैस सिलेंडर दोबारा भरवाने के लिए सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं. इंडियन ऑयल की ओर से जारी किए गए इस नंबर का यूज इंडेन कंपनी का इस्तेमाल कर रहे संपूर्ण विश्व के उपभोक्ता आई वी आर और एस एम एस के तरीक़े से गैस बुकिंग के लिए कर सकते हैं.
जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर
इंडियन ऑयल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के भिन्न भिन्न क्षेत्रों के सर्किल के लिए अलग अलग मोबाइल नंबर जारी किए जा रहे थे. अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी क्षेत्रों के लिए एक ही नंबर को जारी कर दिया है. इसका साफ साफ़ मतलब यही है कि अब इंडेन गैस के देश भर में रहने वाले उपभो्ताओं के लिए एल पी जी सिलेंडर बुक करवाना बहुत ही आसान हो जाएगा. इंडियन ऑयल की कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं के लिए ये नंबर 7718955555 हेल्पलाइन सेवा के रूप में जारी किया गया है. जारी किए गए नंबर पर कॉल या एसएमएस करके ग्राहक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!