अब रोड़वेज का सफर होगा शानदार, हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक सुविधाओं से लैस नए लुक वाली बसें

चंडीगढ़ । हरियाणा रोड़वेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार रोड़वेज के बेड़े में नए लुक वाली बसों को शामिल करने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत जहां रोड़वेज बसों का रंगरुप बदलेगा, वहीं यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा. इन नई बसों में यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लंबे सफर के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. अब नई बसों में इन्वर्टर की सुविधा प्रदान की जाएगी.

roadways

सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में अब बड़े स्तर पर नई बसों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में 809 नई बसों को शामिल किया जाएगा. इनमें से 350 बसें मोबाइल चार्जर प्वाइंट और इन्वर्टर जैसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी. बेड़े में शामिल होने वाली बसें अशोक लीलैंड की नई BS-6 बस कई नई खुबियों से लैस होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

परिवहन मंत्री ने बताया कि नई बसों में बस स्टाफ को बस की आखिरी वाली सीट ट्रेन की तरह स्लीपर बर्थ मिलेगी ताकि लंबे रूट पर बस में ही आराम किया जा सकें. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द आईसीएटी मानेसर से पास होकर यें बसें सड़कों पर उतारी जाएगी. मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के समय हरियाणा रोड़वेज के चालकों और परिचालकों ने आम जनता की बेहतर तरीके से मदद कर पूरे देश में विभाग की एक अलग छवि पेश की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा रोड़वेज आम आदमी का जहाज़ है और ऐसे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालकों और परिचालकों को विभाग द्वारा हर वर्ष सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोड़वेज बसें हरियाणा ही नहीं अपितु देश के अलग-अलग राज्यों में मशहूर है. सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए हरियाणा रोड़वेज बसें अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में अच्छी और जल्द सुविधा देने के मामले में हरियाणा रोड़वेज पहले पायदान पर हैं.

अब हरियाणा रोड़वेज बसों के ढांचे में बदलाव किया जा रहा है.अब रोड़वेज की बसें 52 की बजाय 56 सीटर होंगी. मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा परिवहन विभाग की तरफ से हाल ही में प्रदेश के डिपो के लिए 809 बसों की चेसिस खरीदी है,जिनकी बॉडी सेक्शन का काम हरियाणा रोड़वेज इंजिनियरिंग कॉरपोरेशन गुरुग्राम में चल रहा है. रोड़वेज बसों की लंबाई ज्यादा होने से सवारियां अब आराम से सफर कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश वासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा रोड़वेज विभाग के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit