हरियाणा: बिजेंद्र पहलवान ने दिखाया ऐसा करतब, 4 टन का ट्रक खींच बनाया रिकॉर्ड

भिवानी | हरियाणा राज्य प्रमुख रूप से अपने देसी खानपान के साथ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के कारण भी जाना जाता है. दरअसल आज हम हरियाणा के ऐसे पहलवान के संदर्भ में बताएंगे. जिन्होंने अपनी शक्ति का प्रदर्शन अनूठे ढंग से किया. साथ ही अपनी शक्ति का कारण अपने देसी खानपान को बताया. इसके साथ ही समाज को नशा ना करने का संदेश भी दिया.

NEWS 26

पहलवान बिजेंद्र ने ये करतब दिखाए

हरियाणा के पहलवान बिजेंद्र ने नशामुक्ति को लेकर बढ़ा संदेश दिया. बता दें कि बिजेंद्र ने राधा स्वामी आश्रम पर 24 वां शक्ति प्रदर्शन करते हुए 4 टन के टाटा ट्रक को अपने कानों से खींचा. हरियाणा की आयरन मैन कहे जाने वाले पहलवान बिजेंद्र ने देश को नशा मुक्त करने के लिए एक अनूठी मुहिम को शुरू किया है. जिसके तहत बिजेंद्र ने 100 शक्ति प्रदर्शन करने का संकल्प लिया है. इसके मुताबिक बिजेंद्र ने 24 वें शक्ति प्रदर्शन करते हुए राधा स्वामी आश्रम में उन्होंने 4 टन वजनी टाटा ट्रक को अपने कानों से खींच कर रिकॉर्ड बनाया है.

हरियाणा के पहलवान बिजेंद्र ने इसके साथ ही कई और हैरान कर देने वाले करतब भी दिखाए है. जिसमें बिजेंद्र अपने 40 किलो के बेटे को दातों से दबाकर दौड़े. इसके साथ ही उन्होंने दो चलती बाइकों को अपने हाथों से रोक दिया. शानदार करतब करने वाले पहलवान बिजेंद्र का कहना है कि वह अपने देसी खानपान के कारण ही इतना मजबूत शरीर बना पाए हैं. अपनी इसी खानपान की ताकत की बदौलत ऐसे हैरान कर देने वाले करतब भी करके दिखाते हैं. पहलवान का यह भी मानना है कि नशा देश की युवा पीढ़ी को नशा खोखला करता जा रहा है. इसलिए देश के युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और अपने देसी खानपान को अपनाना चाहिए.

दरअसल बिजेंद्र के करतब देख संत कंवर महाराज ने यह कहा कि बिजेंद्र का यह बड़ा नेक संकल्प है. वह खुद संगत में बिजेंद्र के सहयोग से इस मुहिम को शुरू करेंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि नशा समाज में सबसे बड़ी बीमारी है. जिससे पहले नशा करने वाला और फिर पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है.

बिजेंद्र ने युवा पीढ़ी को यह दिया संदेश

बिजेंद्र ने मीडिया के सामने कहा कि और उनका पूरा परिवार राधा स्वामी आश्रम से जुड़ा हुआ है जिसके कारण उन्होंने 24 वां शक्ति प्रदर्शन आश्रम में किया है. बिजेंद्र ने कहा कि उनका तो एक ही सपना है, नशा मुक्त हो भारत देश अपना. बता दें कि आयरन मैन बिजेंद्र ने युवा पीढ़ी के लिए यह मुहिम शुरू की है. जिसकी पहुंच धीरे-धीरे स्कूलों से लेकर आश्रम तक हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit