हरियाणा की माटी के एक और लाल ने देश के नाम दी शहादत, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

रेवाड़ी । हरियाणा की माटी का एक और लाल देश के नाम अपनी शहादत दे गया. रेवाड़ी जिलें के रतनथल गांव के सूबेदार शमशेर सिंह लेह लद्दाख में हुएं एक बंकर ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल हुए थे. घायल अवस्था में सूबेदार शमशेर को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

SAHID

प्राप्त जानकारी अनुसार 2 जनवरी की रात बंकर में अचानक सिगड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग इस कदर भड़क उठी कि बंकर में ब्लास्ट होने लगें. इस दौरान वहां मौजूद शमशेर सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर साथियों की जान बचाने के लिए जलती सिगड़ी पर छलांग लगा दी. आग की वजह से हुएं ब्लास्ट में शमशेर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और बाद में उपचार के दौरान उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

वहीं सूबेदार शमशेर सिंह के शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो हर कोई गमगीन हो गया. गांव के सरपंच ने कहा कि शमशेर सिंह चौहान एक सप्ताह पहले ही सूबेदार की पोस्ट पर प्रमोट हुए थे. उन्होंने बताया कि सूबेदार शमशेर सिंह तीन बहनों के इकलौते भाई थे. पूरे गांव को उनकी शहादत पर गर्व है.

सरपंच ने कहा कि शहीद शमशेर सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को हवाई रास्ते से दिल्ली पहुंचेगा. शुक्रवार सुबह सेना के वाहन में उनके पार्थिव शरीर को शहीद के पैतृक गांव रतनथल लाया जाएगा. शहादत के बाद गमगीन माहौल में शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. शहादत की खबर से पूरे गांव में शौक का माहौल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit