हरियाणा में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि व भारी बारिश की संभावनाएं जताई

चंडीगढ़ | हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम ठंडा बना हुआ है. वही पिछले 2 दिनों से हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. कृषि विज्ञान के मौसम विभाग ने आगामी दिनों का पूर्व अनुमान जारी किया है. इसके साथ ही राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं भी जताई है.

barish

हरियाणा में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि हरियाणा में अचानक मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं हैं. जिसके कारण हरियाणा के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग द्वारा शुक्रवार के दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है. वहीं शनिवार के दिन हरियाणा में भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी गई है. इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. राज्य में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट होगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

हरियाणा में ऐसा बना रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों की मानें तो रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं शुक्रवार के दिन बारिश होने के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. शनिवार के दिन के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हरियाणा के अधिकतर जिलों में शनिवार के दिन भारी बारिश की संभावनाएं हैं. बता दें कि हरियाणा में पिछले 2 दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. आसमान में बादल पूरे दिन छाए रहते हैं. फिलहाल विभाग ने ठंड से राहत मिलने की कोई संभावनाएं नहीं जताई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

किसानों के लिए मौसम विभाग ने दिया यह सुझाव

हरियाणा में शनिवार के दिन भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. इसके साथ किसानों को सुझाव दिया है कि अपनी फसल की निगरानी करें. यदि भारी बारिश होती है तो निकासी की व्यवस्था बनाए रखें. फिलहाल किसानों के लिए यह सुझाव है कि फसल में सिंचाई ना करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान में किसानों को यह सलाह दी गई है कि मौसम में बदलाव को देखते हुए, अभी अगले कुछ दिनों तक फसल में सिंचाई और सप्रे ना करें. हरियाणा में ओलावृष्टि की संभावना है. जिसके चलते सरसों की फसल और हरे चारे की फसल को नुकसान भी हो सकता है. इसलिए किसानों को पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए. यदि निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है. तो गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit