चंडीगढ़ । कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है. जिसके चलते पहली और दूसरी डोज के बाद बूस्टर डोज (Booster Dose) यानि तीसरी डोज लगाने की शुरुआत की जा रही है. हालांकि तीसरी डोज (Booster Dose) विभाग के लिए चुनौती बना है. लेकिन बावजूद इसके इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. हरियाणा राज्य में 10 जनवरी से सभी हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गो जो किसी बीमारी से पीड़ित है उनको बूस्टर यानि तीसरी डोज देने की शुरुआत की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज आठ जनवरी को इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा
नहीं करना होगा नया पंजीकरण
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार बूस्टर डोज के किसी भी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. यानि जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके है. वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या वॉक-इन कर सकते हैं. इसके चलते 10 जनवरी सोमवार से शुरू हो रहे बूस्टर डोज (Booster Dose) अभियान में ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों ऑनसाइट की सुविधा (Booster Dose Appointment) दी जाएगी. जिसमे ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी कल शाम से शुरू कर दी जाएगी तो वही ऑनसाइट अपॉइंटमेंट के साथ टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू किया जायेगा.
वही अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को चिंता है कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच कैसे हेल्थ लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाये. क्यूंकि हेल्थ लाइन वर्कर्स पूरे जिले में बिखरे हुए हैं. सीएचसी और पीएचसी में शिविर लगाते हैं तो उस दिन उनसे काम लेने में दिक्कत न आए. और अगर वैक्सीनेशन सेंटर पर बुलाया जाता है तो ड्यूटी के कार्य में बाधा आएगी. और कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच, टीकाकरण के दवाब के चलते अधिकारी यह रिस्क नहीं लेना चाहते.
आपको बता दें हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स और बीमार बुजुर्गो को पहले वैक्सीन देने की शुरुआत इसलिए की जाती है क्यूंकि ये लोग हाई रिस्क श्रेणी में आते है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संबोधन के दौरान कमजोर प्रतिरक्षा वाले 60 साल के ज्यादा उम्र के लोगों को तीसरी वैक्सीन के तौर पर बूस्टर डोज देने की बात कही थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!