रोहतक PGI का ट्रॉमा सेंटर कोविड अस्पताल में तब्दील, कुछ विभागों को छोड़कर सभी OPD बंद

रोहतक । हरियाणा में फिर से कोरोना (Corona) महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. लगातार बढ़ रहे केसों और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते रोहतक पीजीआईएमएस (Rohtak PGIMS) ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया है. अब इस हॉस्पिटल में 11 जनवरी से सिर्फ कोरोना मरीजों का उपचार किया जाएगा. शनिवार को पीजीआईएमएस डायरेक्टर डॉ एसएस लोहचब की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई निर्णय लिए गए.

chandigarh pgi

बता दें कि रोहतक में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और इसके अलावा नजदीकी जिलों से भी इलाज के लिए लोग रोहतक पीजीआई आते हैं. इसके साथ ही दूसरे जिलों से कोरोना संक्रमण सैंपल भी यही पर जांच के लिए भेजे जाते हैं. ऐसे में यदि तीसरी लहर पीक पर आ जाती है तो एकदम से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पीजीआईएमएस ने अभी से अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पीजीआईएमएस ट्रॉमा सेंटर को कोविड अस्पताल के तौर पर चालू करने के साथ ही यहा भर्ती अन्य मरीजों को ‘न्यू ओटी कम आईसीयू’ कॉम्प्लेक्स की आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. ट्रामा सेंटर के दोनों ऑपरेशन थियेटर भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में लाए जाएंगे. पीजीआईएमएस के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी 10 जनवरी से कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगी. आर्थोपेडिक्स से संबंधित सेवाएं अब ई- ब्लॉक में शिफ्ट होंगी. सामान्य सर्जरी के केस संस्थान के इमरजेंसी विभाग के कमरा नंबर 3 में शिफ्ट होंगे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

एसओटी कांप्लेक्स में स्थापित 4 ऑपरेशन थिएटर का इस्तेमाल नॉन कोविड मरीजों की सेवाओं के लिए होगा. जिसमें ओटी टेबल व अन्य सामान शिफ्ट किया जाएगा. पीजीआईएमएस में गाइनी, मेडिसिन, छाती रोग, पीडियाट्रिक्स, रेडियोथैरेपी को छोड़कर बाकी ओपीडी सेवाएं भी 10 जनवरी से बंद की जाएंगी. रेडियोथैरेपी में रोजाना अधिकतम 100 मरीज और बाकी इन सेवाओं के अधिकतम 300 मरीज ही देखे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

ईएनटी डिपार्टमेंट अब फ्लू क्लीनिक के तौर पर काम करेगा.रोहतक पीजीआई में 10 जनवरी से सभी प्रकार की इलेक्टिव सर्जरी (जो ऑपरेशन पहले से तय थे,जिसको तुरंत करने की जरूरत नहीं है) बंद की जाएंगी. वहीं हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 10,775 हो गया है. इसके साथ ही रोहतक में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 209 हों गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit