खुशखबरी: हिसार शहर के बीचों-बीच बनेगा एलिवेटेड रोड़, छह की बजाय अब 9 स्थानों पर बनेंगे इंट्री व एग्जिट प्वाइंट

हिसार । हिसार लोकसभा सीट से सांसद रह चुके व वर्तमान में हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभाल रहे दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) हिसार शहर की समस्याओं को लेकर गंभीर है और इनको दूर करने के लिए वो लगातार प्रयास भी कर रहे हैं. फिलहाल हिसार शहर की सबसे बड़ी समस्या शहर के बीचों-बीच लगने वाला जाम हैं और इस जाम की समस्या को मिटाने के लिए शहर के बीचों-बीच एक एलिवेटेड रोड़ प्रस्तावित है जो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है.

RAILWAY TRACK

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अर्बन एस्टेट स्थित अपने निवास स्थान पर अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी. मीटिंग में एलिवेटेड रोड़ को फोरलेन की बजाय थ्री लेन बनाने, एंट्री- एग्जिट प्वाइंट बढ़ाने और जनवरी के अंत तक डीपीआर तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं. शहर में जगह की कमी के चलते एलिवेटेड रोड़ की चौड़ाई 17 मीटर से घटाकर 12 मीटर करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा अब 6 की बजाय 9 एंट्री- एग्जिट प्वाइंट बनाएं जाएंगे. सेक्टर-9-11 मोड़, पीएलए एरिया और ऑटो मार्केट रोड़ को भी एंट्री- एग्जिट प्वाइंट में शामिल कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

एलिवेटेड रोड़ को थ्री लेन बनाने के पीछे इस पर खर्च होने वाली लागत राशि को कम करना है और इसके अलावा नागौरी गेट से तलाकी चौक के बीच के एरिया में थ्री लेन ही आसानी से कामयाब हो सकता है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एलिवेटेड रोड़ बनाने के लिए पुराना डाबड़ा पुल तोड़ा जा सकता है. विभाग की ओर से इस संबंध में रेलवे से मंजूरी भी ले ली गई है. वहीं लक्ष्मीबाई चौक पुल को तोड़ने के लिए रेलवे की मंजूरी का इंतजार है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

नए प्लान के तहत अब सिरसा चुंगी, ऑटो मार्केट रोड, रेड स्क्वेयर मार्केट, लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, कैंप चौक, पीएलए सेक्टर, डाबड़ा चौक, अर्बन एस्टेट मार्केट, सेक्टर 9-11, जिंदल पुल से इस रोड़ पर चढ़ने-उतरने की सुविधा होगी. एलिवेटेड रोड़ की कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर और चोड़ाई करीब 12 मीटर होगी. एलिवेटेड रोड़ को गोल पिल्लरों पर उठाया जाएगा और एक पिलर से दूसरे की दूरी करीब 40 मीटर होगी. एलिवेटेड रोड़ पर हिस्टोरिकल रुप में 20-20 मीटर की दूरी पर करीब 450 बिजली के पोल लगाएं जाएंगे. सर्वे करने वाली एजेंसी ने दावा किया है कि यह एलिवेटेड रोड़ शहर के बीच से गुजरने वाला प्रदेश का अब तक का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड़ होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit