अच्छी खबर: Toyota Innova Crysta के 2 नए वैरीअंट को किफायती कीमतों पर किया गया लॉन्च

नई दिल्ली । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने मार्केट में Toyota Innova क्रिस्टा के दो नए एंट्री लेवल वेरिएंट लॉन्च किए. बता दे कि कंपनी ने इस एमपीवी के बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमतों में ₹33हजार तक का इजाफा किया है. टोयोटा ने अब इनोवा क्रिस्टा को नए मैनुअल ओन्ली जीएक्स वैरीअंट में पेश किया है. इसकी 7 और 8 सीटर मॉडल की कीमतें 16.89 लाख से 16.94 लाख रुपए तय की गई है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

innvoa

कंपनी ने कार के 2 नए वेरिएंट किए लॉन्च 

वहीं कंपनी का इससे पहले जो इनोवा क्रिस्टा का एंट्री लेवल वैरीअंट था, उसकी तुलना में नए मॉडल की क़ीमत ₹41000 सस्ती रखी गई है. वही इनोवा क्रिस्टा के सभी पुराने वेरिएंट्स की कीमतों में भी कंपनी द्वारा ₹33000 की वृद्धि की गई है. जीएक्स वेरिएंट की कीमत ₹12000 और VX के साथ ZX के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स की कीमतों में ₹33000 की बढ़ोतरी हुई. इनकी कीमतों में ₹24000 और ₹12000 का इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

बता दे कि कंपनी ने इसके इंजन और तकनीक में कोई भी बदलाव नहीं किया है, वह पहले जैसा ही है. टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा के पुर्जे भी पहले की तरह समान ही रखे गए हैं. बेस मॉडल जी को स्टील व्हील्स, मैनुअल एसी, रियर वाइपर, पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग के अलावा सेफ्टी के लिए तीन एयरबैग्स, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  वहीं इसके अलावा जी प्लस वैरीअंट अलॉय व्हील्स, जीएक्स से लिया गया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit