करीब 1 साल बाद शुरू हुआ मकड़ौली टोल, इन 16 गांवों के वाहनों को किया गया टोल फ्री

रोहतक । तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन के चलते लगभग एक साल से बंद रोहतक- पानीपत हाइवे पर स्थित मकड़ौली टोल प्लाजा फिर से शुरू हो गया है. इस बार टोल प्लाजा के आसपास के 16 गांवों के निजी वाहनों को टोल फ्री किया गया है, जबकि अन्य वाहनों से बढ़े हुए नए रेट वसूलें जा रहें हैं.

TOLL

टोल के नए रेट

• बस- ट्रक के लिए 425 व 640 रुपए

• कार- जीप के लिए 140 रुपए और 24 घंटे के भीतर वापसी हैं तो 210 रुपए

• एलसीवी के लिए 210 रुपए और 24 घंटे के भीतर वापसी हैं तो 320 रुपए

• भारी वाहनों के लिए 640 व 960 रुपए

• वहीं मासिक पास के रेट की बात की जाए तो कार- जीप के लिए 4640 रुपए, एलसीवी का 7060 रुपए,बस- ट्रक का 14,175 रुपए और भारी वाहनों का 21,347 रुपए निर्धारित किए गए हैं.

इन गांवों को मिल रही है राहत

पहले टोल प्लाजा के नजदीकी 4-5 गांवों के निजी वाहनों के लिए टोल फ्री की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस बार आसपास के गांवों रिठाल, काहनी, सांघी, खिड़वाली, कटवाड़ा, जंदरान, ब्राह्मणवास, बसंतपुर कलां, चमारिया, घुसकानी सहित 16 गांवों का टोल फ्री किया गया है. इन 16 गांवों के लोग आधार कार्ड दिखाकर फ्री में आवागमन कर सकेंगे.

अधिकारियों से मिलें थे ग्रामीण

टोल फ्री के लिए आसपास के गांवों के लोगों ने एक सप्ताह पहले टोल प्रबंधन से मुलाकात की थी. ग्रामीणों ने टोल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे दोबारा से टोल पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे. इसके बाद अधिकारियों व टोल कर्मियों के बीच आपसी सहमति बनी थी और इन 16 गांवों के वाहनों को टोल मुक्त करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit