चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा को 19 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा यह सूचना ट्विटर के माध्यम से दी गई है. गौरतलब है कि अब राज्य के 8 और जिलों को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है. प्रदेश सरकार ने इन जिलों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण राज्य में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को 19 जनवरी तक बढ़ा दिया है. बता दें कि बीते दिन से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा देखा गया है. जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 8 और जिलों को रेड जोन में भी शामिल कर दिया गया है. बता दें कि हरियाणा के 11 जिलों को पहले ही रेड जोन में शामिल कर लिया गया था. अब अन्य 8 जिलों को भी रेड जोन में शामिल कर दिया गया है. जिसके कारण अब सामान्य जोन में केवल 3 जिले बचे हैं.
हरियाणा के 8 और जिले रेड जोन में शामिल
हरियाणा सरकार द्वारा 8 और जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है. इनमें रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार और कैथल को शामिल किया गया है. इन 8 जिलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही सरकार ने अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है. कि कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए. बता दें कि सबसे पहले हरियाणा के 5 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया था.
जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत शामिल थे. इसके बाद राज्य सरकार ने करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर जिलों को भी रेड जोन में शामिल कर दिया था. साथ ही यहां नए नियम लागू कर दिए थे. रेड जोन में शामिल किए गए जिलों में इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी अनावश्यक सेवाओं पर पाबंदियां है. राज्य में सभी सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों को 50% क्षमता के साथ काम करने की सलाह दी गई है. इस बार रेस्टोरेंट 50% सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे.
हरियाणा के सभी शिक्षण संस्थान 26 जनवरी तक बंद
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि कोरोना के संकट से बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है. इस निर्णय के तहत राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे. स्कूलों में ऑनलाइन टीचिंग(Online Teaching) जारी रहेंगी. इस दौरान केवल ऑनलाइन टीचिंग कोई अनुमति दी गई है. फिलहाल 26 जनवरी तक हरियाणा में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा. उसके बाद स्थिति को देखकर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!