चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी है. प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आठ और जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है. इनमें सिरसा, रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कैथल, भिवानी और हिसार को ग्रुप-ए के जिलों में शामिल किया गया है. अब हरियाणा में 19 जिले रेड जोन में शामिल है. जिसके कारण यहां पाबंदियां पहले की तुलना में सख्त हो गई है.
हरियाणा में पाबंदियां हुई सख्त
हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के 8 और जिलों को रेड जोन में शामिल किया है. अब रेड जोन में शामिल जिलों की संख्या 19 हो गई है. अब इन जिलों में कोरोना की सख्त पाबंदियों को लागू किया जाएगा. जिसके चलते यहां शाम 6:00 बजे से दुकानें और बाजार बंद हो जाएंगे. बता दें कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर में पहले से ही 6:00 बजे तक बाजार बंद होने का नियम लागू कर दिया गया था.
गौरतलब है कि दूध व मेडिकल स्टोर जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को देर रात तक खुलने की छूट दी गई है. वही इन सभी जिलों में सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, थिएटर, मनोरंजन पार्क और बिजनेस एग्जीबिशन भी बंद रहेंगे. सार्वजनिक स्थानों पर रैली, सभाओं और धरने प्रदर्शनों पर भी प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है.
हरियाणा में ये है, पाबंदियां
राज्य में कोरोना के बचाव के लिए गठित राज्य कार्यकारी समिति के प्रधान और मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी दी की पाबंदियों के लिहाज से प्रथम श्रेणी के जिलों में खेल परिसर स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. यहां सिर्फ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में भागीदारी के लिए प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. वहीं दर्शकों या अन्य लोगों की एंट्री नहीं होगी. सभी निजी तथा सरकारी कार्यालयों में आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने का सुझाव दिया गया है. राज्य में सभी रेस्टोरेंट्स और बारों में 50% क्षमता के साथ संचालन किया जा सकेगा.
स्कूल बंद रहने की तिथि बढ़ाई गई
हरियाणा में कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 26 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिसके चलते ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!