हरियाणा में परिवार में जन्‍मी तीसरी बेटी बनेगी घर की पहचान, लगेगी नेम प्लेट

झज्जर । हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों के विकास के लिए एक और कदम उठाया जा रहा है. इससे पहले भी बहुत से ऐसे कार्य किए गए हैं जिससे कि महिलाओं को सम्मानित करके उनके मनोबल को बढ़ाया जा सके. महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक नई पहल शुरू की है.

यह पहल मातनहेल खंड में शुरू की गई है. इस योजना के तहत परिवार में जन्मी तीसरी बेटी का नाम घर की नेम प्लेट पर लगाया जाएगा. इस योजना में केवल उन्हीं परिवारों को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

NAME PLATE

जिसमें केवल तीन सगी बहने हो. बता दें कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका कोई भाई है या नहीं. हाल फिलहाल में विभाग द्वारा 41 परिवारों की एक सूची बनाई गई है. जिसमें तीन बेटियां हैं. इस योजना के तहत मातनहेल खंड 41 घरों के बाहर तीसरी बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी.

2020 में झज्जर के मतानहेल खंड में 41 परिवारों के घर 3 बेटियां हैं

लिंगानुपात को बढ़ाने बेटियों को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम उठाया गया है. इसी के तहत मातनहेल खंड में 2020 के अंतर्गत जन्म लेने वाली बेटियों का पता लगाने के लिए सर्वे किया गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की टीम ने मिलकर यह सूची तैयार की है. इसी के तहत आंगनवाड़ी और सुपरवाइजर कार्यकर्ता तीसरी बेटी के नाम से बनी नाम प्लेट को घरों में वितरित करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इसके साथ ही तीसरी बेटी को जन्म देने वाली माँ को भी सम्मानित किया जाएगा. जिससे कि दूसरे परिवारों को भी बेटियों को जन्म देने की प्रेरणा मिले सके और कन्या भ्रूण हत्या को रोका जा सके. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से माताओं और बेटियों का मनोबल बढ़ेगा. सरकार द्वारा घरों के बाहर नेम प्लेट लगाने व माताओं को सम्मानित करने सराहनीय कदम उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

बता दें कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है इससे हरियाणा के लिंगानुपात को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी. हरियाणा का लिंगानुपात अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है. जो कि सरकार के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है. इतने आधुनिकरण को अपनाने के बाद भी आज भी कन्या भ्रूण जैसी कुरीतियां हमारे समाज में  है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit