मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट किया जारी, आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना

हिसार | हरियाणा में ठंड बढ़ती ही जा रही है. पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी के कारण हरियाणा शीत लहर की चपेट में है. राज्य में बीते दिनों में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद अब तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही संभावना भी जारी की है कि आने वाले 7 दिनों में बेहद ठंड हो सकती है.

COLD SARDI

हरियाणा में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर जानकारी दी है कि आने वाले 7 दिनों में हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. प्रदेश में मौसमी प्रणालियों का प्रभाव अब खत्म हो गया है. आने वाले समय में 15 जनवरी तक मौसम के सामान्य रहने के आसार हैं. किंतु बीते 5 दिनों से राज्य में हो रही बारिश के कारण हवा में आई नमी की वजह से अब धूंध पड़ रही है. हरियाणा के हिसार जिले में सुबह काफी ज्यादा धुंध पड़ी है. जिसके कारण विजिबिलिटी केवल 10 मीटर तक रह गई थी. इसके साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी धुंध का असर देखा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

हरियाणा में आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने के आसार है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. बता दें कि धुंध और शीतलहर को लेकर हरियाणा में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. कृषि विज्ञान विभाग द्वारा सूचना दी गई है कि फिलहाल फसलों के लिए मौसम सही है. लेकिन आने वाले समय में पाला पड़ने के आसार बने तो फसल को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मौसम परिवर्तनशील और खुश्क बना रहेगा

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ के अनुसार प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील और खुश्क बना रहेगा. साथ ही प्रदेश में रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना भी है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय धुंध पड़ने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit