नई दिल्ली । कोरोनावायरस संक्रमण काल में लोगों की जान के साथ-साथ ऑटोमोबाइल जगत को भी भारी नुकसान हुआ है. जिसे पूरा करने के लिए कर्मचारी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. वही ओमिक्रोन ने भी दस्तक दे दी है जिस वजह से स्थिति भयंकर बनी हुई है. इन दिनों बाजारों में भी नए- नए वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें वर्तमान में आसमान छू रही है, जिस वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बाजार में बढ़ रही है.
पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में करवाएं कन्वर्ट
जिन ग्राहकों के पास मौजूदा पेट्रोल और डीजल वाहन है, वह अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल EV किट लगवाने की आवश्यकता है. जिसकी सहायता से पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट हो जाएंगे. हाल ही में कार और मोटरसाइकिल के लिए ईवी कन्वर्जन किट पेश की गई है. थाने बेस्ड एक EV स्टार्टअप गोगोए 1 ने मोटरसाइकिल के लिए ईवी कन्वर्जन किट तैयार किया है.
₹35000 और जीएसटी खर्च पर आप अपनी मोटर साइकिल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं. RTO अप्रूव्ड यह किट 3 साल की वारंटी के साथ आती है. बता दे कि पूरे बैटरी बैकअप पर ₹95000 खर्च कर आप अपने इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर पर 151 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज पा सकते हैं. क्योंकि इसे आरटीओ से मंजूरी मिल चुकी है जिस वजह से अब बाइक का इंश्योरेंस भी हो जाएगा, इसमें आपको दोपहिया वाहन के लिए ग्रीन नंबर प्लेट मिलेगा. रजिस्ट्रेशन नंबर वही रहेगा. ईवी कन्वर्जन किट में 2.8 किलो वाट आर बैटरी पैक लगेगा, जो 2 किलो वाट ब्रशलैस इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!