अच्छी खबर: कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, जानिये नई ब्याज दर

नई दिल्ली । यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक के एफडी पर बढ़ाई गई ब्याज दरें 6 जनवरी 2022 से लागू की गई है. बैंक में अलग-अलग अवधि के फिक्स डिपाजिट कराए जाते हैं जिन पर अब पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Kotak Mahindra Bank

आप कोटक महिंद्रा बैंक में 7 दिन से लेकर 30 दिनों की एफडी पर 2.5% ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. 31 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर 2.75% ब्याज तथा 91 दिन से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% ब्याज दिया जाता है. बता दे कि कोटक महिंद्रा बैंक में सीनियर सिटीजन कस्टमर को आम कस्टमर की तुलना में 50 बेसिक प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलता है. बैंक सीनियर सिटीजन के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से लेकर 5% तक की ब्याज दर मुहैया करवाता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जानिए कोटक महिंद्रा बैंक के एफडी पर नई ब्याज दर

  • 7 – 14 दिनों- 2.50 फीसदी
  • 15 – 30 दिनों- 2.50 फीसदी
  • 31 – 45 दिनों- 2.75 फीसदी
  • 46 – 90 दिनों- 2.75 फीसदी
  • 91 – 120 दिनों- 3 फीसदी
  • 121 – 179 दिनों- 3.25 फीसदी
  • 180 दिन- 4.3 फीसदी
  • 181 दिन से 269 दिनों तक- 4.40 फीसदी
  • 270 दिन- 4.40 फीसदी
  • 271 दिन से 363 दिनों- 4.40 फीसदी
  • 364 दिन- 4.40 फीसदी
  • 365 दिनों से 389 दिन- 4.9 फीसदी
  • 390 दिनों (12 महीना 25 दिन) 5 फीसदी
  • 391 दिनों से – 23 महीने से कम- 4.75 फीसदी
  • 23 महीनों- 5 फीसदी
  • 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम वाले FD का ब्याज- 5.10 फीसदी
  • 2 साल- 3 साल से कम- 5.15 फीसदी
  • 3 साल से ज्यादा लेकिन 4 साल से कम- 5.3 फीसदी
  • 4 साल से ज्यादा लेकिन 5 साल से कम- 5.3 फीसदी
  • 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक- 5.3 फीसदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit