ग्रुप सी की भर्तियों के लिए HSSC ने जारी किए नए नियम, जानें यहां

पंचकूला । हरियाणा में ग्रुप सी की सरकारी नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले अंकों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब इन नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार पर आवेदक को केवल एक बार ही 5 अंकों का लाभ मिल सकेगा. इसी प्रकार कच्चे कर्मचारियों को भी पक्की नौकरियों की भर्ती में अधिकतम 4 अंकों का लाभ दिया जाएगा. हरियाणा का मूल निवासी, घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं और इसके साथ ही वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होगी, केवल वही उम्मीदवार ही इन अतिरिक्त अंकों का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

HSSC 2

अगले महीने संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  द्वारा फरवरी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) की तैयारी चल रही है, जिसके तहत करीब 22 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बाेर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और प्रशासक, आयुक्त और उपायुक्तों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

इन पदों पर भर्तियां नए नियमों के आधार पर होगी. पहले लिखित परीक्षा 90 अंकों की होती थी और सामाजिक-आर्थिक आधार पर दस और अनुभव के आधार पर आठ अंक मिलते थे लेकिन नए नियमों के तहत इन अंकों को घटाकर आधा कर दिया है. अब लिखित परीक्षा 95 अंकों की होगी और इस परीक्षा में 25 फीसदी प्रश्न हरियाणा से संबंधित होंगे. जबकि 75 फीसदी प्रश्न गणित, इंग्लिश, इंडिया जीके, विज्ञान सहित अन्य विषयों से जुड़े होंगे.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सीईटी के तहत इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit