HSSC ने 42 कैटेगरी की कुल 40 भर्तियां की रद्द, जाने विस्तार से

चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  के अध्यक्ष के बयान के बाद नोटिस द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आदेशों के अनुसार 42 केटेगरी की कुल 40 भर्तियां रद्द कर दी गई है. कुल 5321 पदों पर भर्तियां होनी थी. अब यह सारी भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आधार पर की जाएंगी. एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खत्री ने दो दिन पहले भर्तियों को रद्द करने तथा उन पदों को विभागों को वापस भेजने की बात कही थी. अब इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन भर्तियों में से 6 भर्तियां ऐसी है जो पिछले 4 साल से चल रही है. 2018 में इनके लिए विज्ञापन जारी हुए थे. वही 18 भर्तियों की प्रक्रिया 2019 और 16 भर्तियों की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

अब यह सारी भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आधार पर करवाए जाएंगी. आयोग का कहना है कि जिन भी युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था अब उनकी फीस भी वापस दी जाएगी और इसके बारे में नोटिफिकेशन बाद में जारी होगा. अब सभी आवेदकों को फीस भरकर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.CET के बाद नए सिरे से भर्तियां की जाएंगी.

HSSC ने रद्द की यह भर्तियां

2018 की भर्तियां

जूनियर क्रिकेट कोच का एक पद, क्याइंग व क्नोइंग के जूनियर कोच का एक पद, जूनियर टेनिस कोच के 5 पद, जूनियर रोइंग कोच का एक पद, आयुर्वेदिक डिस्पेंसर के 13 पद, शहरी स्थानीय निकाय में फायर ऑपरेटर तथा ड्राइवर के 1646 पदों की भर्तियां रद्द की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

2019 की भर्तियां

पटवारी के 588 पद, कैनल पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 पद, डीएचबीवीएन में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पद, एचवीपीएनएल में असिस्टेंट ऑफिसर के 2 पद, फार्मासिस्ट के चार पद, जूनियर स्केल स्टेनो के 34 पद, हिंदी ट्रांसलेटर के 5 पद, यूएचबीवीएनएल में डिविजनल रिवेन्यू अकाउंटेंट के 48 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पदों की भर्ती रद्द की गई है. प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर के दो पद, अकाउंट क्लर्क के 22 पद, सब डिवीज़नल क्लर्क के 49 पद, जैलदार के 23 पद, लैबोरेट्री अटेंडेंट के 28 पद, फीमेल सुपरवाइजर के 19 पद और 57 पद, कोऑपरेटिव सोसाइटी में सब इंस्पेक्टर के 409 पद की भर्ती रद्द की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

2020 की भर्तियां

चीफ इलेक्टरल ऑफीसर में नायब तहसीलदार के 6 पद, इलेक्शन कानूनगो के 21 पद, ऑटो डीजल मैकेनिक के 39 पद, टेलीफोन ऑपरेटर के 9 पद, इलेक्ट्रीशियन के 115 पद, इंस्पेक्टर के 32 पद, स्टोर कीपर के 15 पद, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद, जूनियर मकैनिक के 10 पद, अकाउंट क्लर्क के 11 पद, स्टोर कीपर के तीन स्टोर पद, स्टोर क्लर्क के 6 पद, टर्नर की इंस्पेक्टर के 93 पद, फिटर इंस्पेक्टर के 144 पद, फार्मासिस्ट के 25 पद और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 28 पदों की भर्ती रद्द की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit