एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवाने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, इन बातों का रखे ध्यान

नई दिल्ली । वर्तमान समय में हर व्यक्ति बैंक खाते का इस्तेमाल करता है. आज हम आपको बैंक खाते से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं. यदि आपने भी एक से ज्यादा बैंक खाते ओपन करवा रखे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि 1 से ज्यादा बैंक खाता रखने पर लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आप दूसरा बैंक खाता ओपन करवाने से पहले कुछ जरूरी बातों को अवश्य जान ले. एक से ज्यादा खाता रखने पर कई बार आपको फाइनैंशल नुकसान भी हो सकता हैं.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

Bank Image

एक्सपर्ट भी देते हैं यह सलाह

बता दें कि एक्सपर्ट भी निवेश और आरटीआई के लिए सिंगल अकाउंट रखने की ही सलाह देते हैं. वहीं दूसरी ओर यदि आप एक से ज्यादा अकाउंट रखते हैं तो इसे आप का खर्च भी बढ़ता है. आपको उसके मेंटेनेंस चार्ज, क्रेडिट और डेबिट कार्ड चार्ज,सर्विस चार्ज समेत कई चार्जो का भुगतान करना पड़ता है. साथ ही आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना भी बढ़ जाती है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अगर आप अपने खाते में ट्रांजैक्शन नहीं करेंगे, तो वह खाता इन एक्टिव हो जाएगा. कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस चार्ज का भी भुगतान करना पड़ता है. यदि आप अपने अकाउंट में कम बैलेंस रखते हैं तो आपको पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है, जिसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है. इसलिए ग्राहकों को फालतू खातों को खोलना बंद कर देना चाहिए. खाते को बंद कराने के लिए आपको एक डी लिंक फॉर्म फिल करना होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit