सक्षम युवा योजना के तहत आवेदन हुए शुरू, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे अप्लाई

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने वर्ष 2016 में बेरोजगार युवाओं के लिए सक्षम युवा योजना (Saksham Yuva Yojana) शुरू की है. बता दें कि इस योजना के तहत राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच रोजगार के अवसरों को बढ़ाना और उन्हें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रखना है. इस खबर में आपको बताएंगे कि सक्षम युवा योजना के लिए कैसे अप्लाई करना है.

saksham Yojana

हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक अवसर हैं. इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को अधिकतम 100 घंटे तथा 1 महीने तक काम दिया जाता है. जिसके तहत उन्हें ₹9000 तक मासिक दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ 3 वर्ष तक लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

इस योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

यदि आप सक्षम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता सीधा युवाओं के खातों में भेजा जाता है. आइए बताएं ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया-

• बता दें कि के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सक्षम हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
• इसके बाद होम पेज पर सक्षम युवा के विकल्प को चुनना होगा. विकल्प का चयन करने के बाद लॉगइनपेज आपके सामने खुलेगा इसके नीचे Sign-up/ Login के विकल्प पर क्लिक करें.
• इसके बाद आपको अपनी एजुकेशन/क्वालिफिकेशन का चयन करना होगा और आगे बढ़े.
• योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद पूछे गए सवाल का जवाब दें, इसके बाद आपको डोमिसाइल टाइप और अपनी जन्मतिथि भरनी होगी.
• इसके बाद आपको आधार नंबर, परिवार पहचान पत्र में रोजगार पंजीकरण नंबर, रोजगार कार्यालय का नाम, रोजगार पंजीकरण की अगली नवीकरण तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी. अंत में रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. इस प्रकार आप का पंजीकरण पूरा हो जाएगा.
• अब अंत में अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म पूरा करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इस प्रकार जान सकते हैं आवेदन की स्थिति

यदि आपने सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आप आवेदन के स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई बातों के अनुसार एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना होगा.
• एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर एप्लीकेशन डीटेल्स के विकल्प को चुनना होगा.
• अब आपको अपने जिला, क्वालिफिकेशन, जेंडर की जानकारी दें और सर्च के बटन पर क्लिक करें.
• इसके बाद आपके सामने जिले का संपूर्ण डाटा खुल जाएगा अब आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit