नई दिल्ली । SBI बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. बता दें कि 2 करोड रुपए से कम की एफडी जिसकी समय अवधि 1 साल या उससे ज्यादा है, परंतु 2 साल से कम है उन सभी एफडी पर 5.10% ब्याज दिया जाएगा. पहले इस एफडी पर 5% की दर से ब्याज दिया जाता था. अब बैंक द्वारा इस दर को बढ़ा दिया गया है. बता दे कि बढ़ी हुई इंटरेस्ट रेट 15 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी है. वहीं सीनियर सिटीजन को भी इस अवधि वाली एफडी में अब 5.50% की बजाय 5.60% सालाना ब्याज दिया जाएगा.
एसबीआई बैंक ने जारी की एफडी पर नई ब्याज दरे
7 दिन से 45दिन 2.9%
46 दिन से 179 दिन 3.9%
180 दिन से 210 दिन 4.4%
211दिन से 1 साल तक 4.4%
1साल से 2 साल तक 5.1%
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में शामिल एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी एफडी की दरों में वृद्धि की है. बता दें कि बैंक ने चुनिंदा एफडी जिनकी समय अवधि 2 साल से कम है उनके ब्याज दरों में 0.05% से लेकर 0.1% की वृद्धि की है. बता दें कि जिस एफडी की समय अवधि 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल है अब आपको उस पर 5.20% का सालाना ब्याज मिलेगा. 3 साल 1 दिन से 5 साल तक की एफडी पर आपको 5.40% की दर से ब्याज मिलेगा. वह एफडी जिसकी अवधि 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की है उस पर आपको 5.60% की दर से सालाना ब्याज मिलेगा. एचडीएफसी बैंक द्वारा यह ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू की जा चुकी है.
जानिए एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें
7-14 दिन 2.50%
15-29 दिन 2.50%
30-45 दिन 3.00%
46-60 दिन 3.00%
61-90 दिन 3.00%
91 दिन से 6 महीने 3.50%
6 महीने 1 दिन – 9 महीने 4.40%
9 महीने 1 दिन – 1 साल के कम 4.40%
1 साल 4.90%
1 साल 1 दिन – 2 साल 5.00%
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.20%
3 साल 1 दिन – 5 साल 5.40%
5 साल 1 दिन – 10 साल 5.60%
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!