पंजाब विधानसभा चुनाव टला, अब 20 फरवरी को होगा मतदान

चंडीगढ़ । अभी हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री ने चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग से मांग की थी. और अब चुनाव आयोग ने इस मांग को पुरा करते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया है. पहले ये मतदान 14 फरवरी को किया जाना था लेकिन अब इसे 20 फरवरी कर दिया गया है.

sarpanch election chunav

बदलती तारिख पर चुनाव आयोग का बयान

चुनाव आयोग का कहना है कि “आयोग को राज्य सरकार, राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों से कई आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें यह बताया गया है कि 16 फरवरी 2022 को श्री गुरु रविदास जी जयंती होने के कारण भक्तों की बड़ी संख्य पंजाब से वाराणसी समारोह में भाग लेती है. और ये अवागमन समारोह से एक सप्ताह पहले ही शुरु हो जाता है. और 14 फरवरी को मतदान होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मतदान से वंचित रह जाएंगे.

आपको बता दे कि इससे पहले कांग्रेस, भाजपा, बसपा ने चुनाव आयोग से मतदान टालने का आग्रह किया था जिस पर आयोग ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखे खत में कहा था, “पंजाब में गुरु रविदास जी को मानने वाले दलित समाज के बहुत से लोग रहते हैं। राज्य में अनुसूचित जाति की आबादी 32 प्रतिशत है। वाराणसी में गुरु पर्व को मनाने के लिए लाखों की तादाद में समाज के लोग जाएंगे। ऐसे में उनके लिए वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बन पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में मतदान को स्थगित किया जाना चाहिए, जिससे समुदाय के लोग वोट देने से वंचित न रह जाएं।”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit