हिसार । हिसार के भैंस अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिको ने 7 झोटों का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोगो ने एक -दूसरे को जलेबी खिलाकर मालाएं पहनाई. वैज्ञानिको ने बताया हिसार गौरव से सीमेन तैयार किये जा रहे है. इसके साथ ही एस 29 क्लोन उतम नकल के झोटे से 7 झोटे क्लोन तैयार किये गए. जिसके बाद इन झोटों का नाम इंडिया बुक ऑफ़ इंडिया में दर्ज किया गया था.
बताया जा रहा है इन झोटों को आज से 2 साल पहले इनीमिल क्लोनिंग विधि द्वारा तैयार किया गया था. और ये झोटे काफी अच्छी नस्ल के है, और आने वाले समय में इनसे लगभग 14 लाख सिमन तैयार किये जाने वाले है. साथ ही यहां इनकी देखभाल वैज्ञानिको की देखरेख में होगी. वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि एक झोटे से करीब डेढ़ लाख सीमेन तैयार हो सकते है. इससे फायदा यह होगा कि भारत में उतम नस्ल के पशु पैदा होंगे.
इसके अलावा हम इन झोटे के सीमेन को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे. इससे किसानो के पशुधन में वृद्धि होगी. प्रधान वैज्ञानिको ने बताया कि हिसार सेंटर में 18600 सीमेन की डोज तैयार की गई है. आज हिसार में इस कार्यक्रम के दौरान सभी झोटों को पहले नहलाया गया जिसके बाद फूलों की माला पहनाकर जलेबी खिलाकर जन्मदिवस मनाया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!