रोहतक । प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कई तरह की पाबंदियां लागू की हुई है. स्कूल-कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. कोरोना का असर अब परीक्षाओं पर भी देखने को मिल रहा है.
कोरोना मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की ओड सेमेस्टर की 30 जनवरी से शुरू हो रही परीक्षाएं 15 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस संधू ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं का शेड्यूल परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हजार के पार जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 8900 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं रोहतक में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 833 हों चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!