भिवानी । हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 की परीक्षा तिथि के पुनः निर्धारण का इंतज़ार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. समक्ष प्राधिकारी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1,2 और 3, नवंबर-2020 की परीक्षाएं 2 जनवरी व 3 जनवरी 2021 को आयोजित करवाने के आदेश दिए हैं. निदेशक सेकेंडरी शिक्षा, पंचकूला, हरियाणा द्वारा सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी को 5 नवंबर 2020 को एक पत्र लिखा गया है.
यह पत्र हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 के आयोजन हेतु तिथियों का पुनः निर्धारण करने के बारे में है. इस पत्र द्वारा समक्ष प्राधिकारी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 1,2 व 3, नवंबर-2020 परीक्षाओं को 2 जनवरी व 3 जनवरी 2021 को आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं.
अब परीक्षार्थियों के पास समय बहुत कम रह गया है. अतः परीक्षार्थी मन लगाकर अपनी परीक्षा की तैयारी करें और सभी महत्वपूर्ण तिथियों व घोषणाओं पर नजर बनाए रखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!