डाडम हादसा: हरियाणा सरकार ने जांच के लिए किया 8 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, देखे आदेश

भिवानी ।  हरियाणा के भिवानी में दरके डाडम पहाड़ मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. हरियाणा सरकार की और से डाडम घटना की जांच के लिए 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमे रिटायर्ड IAS श्री एसएस प्रसाद को कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है,  और इनकी अध्यक्षता में 9 मेंबरी कमेटी इस घटना की जांच करेगी. वही हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य भी कमेटी के सदस्य होंगे. भिवानी उपायुक्त के अलावा 5 अन्य अधिकारी भी इसके सदस्य होंगे.

tosham

बता दें हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव, भिवानी के डीसी और एडीसी, भिवानी एएसपी, स्टेट जियोलॉजिस्ट, तोशाम एसडीएम, वन अधिकारी, जिला खनन अधिकारी भिवानी कमेटी के सदस्य होंगे. वही अब नई जांच कमेटी के आधार पर हादसे के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें 10 नवंबर, 2021 को पूरे एनसीआर में प्रदूषण के चलते सभी खनन कार्यो पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसमे डाडम खनन कार्य भी शामिल था. इसे खोलने को लेकर दिसंबर माह में कई बैठकें भी हुई,  परंतु एयर क्वालिटी में सुधार नहीं होने पर इन्हे बंद ही रखा गया. इसके बाद 31 दिसंबर को बंद पड़े सभी क्रशरों को हरियाणा प्रदूषण बोर्ड की ओर से दुबारा संचालित करने की आज्ञा दे दी. इसी के अगले दिन 1 जनवरी को डाडम खनन में पहाड़ दरकने की बड़ी घटना हो गई.

गौरतलब है कि डाडम में 1 जनवरी को दरके अरावली पहाड़ हादसे में करीब 5 लोगो की मौत और 3 लोग घायल हुए थे. जिसके बाद इस घटना के मामले की जांच के लिए भिवानी डीसी ने एनजीटी के आदेशों के आधार पर 2 जनवरी को जांच कमेटी का गठन किया था. इस जांच टीम में भिवानी एडीसी को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. हादसे की जांच के आधार पर पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ.  जिसमे सामने आया कि डाडम में नियमों को ताक पर रखते हुए खनन किया जा रहा है. वही अब इसी मामले में राज्य सरकार ने दुबारा संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit